गांधीनगर/भरूच, 20 अगस्त, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीति सचिव अहमद पटेल की गत आठ अगस्त को गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव में नजदीकी अंतर से हुई जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले जनता दल यूनाईटेड के इकलौते विधायक छोटू वसावा ने आज दावा किया कि उन्हें लगता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने उनके वोट को भाजपा को दिलाने के लिए पैसे से सौदेबाजी की थी पर उन्होंने अपना वोट श्री पटेल को ही दिया। उन्होंने कहा कि जदयू की गुजरात इकाई शरद यादव के साथ ही रहेगी। जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के करीबी माने जाने वाले तथा ढुलमुल छवि के श्री वसावा ने हाल में यह दावा किया था कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने चुनाव की पूर्व संध्या पर उन्हें फोन कर भाजपा के तीसरे प्रत्याशी बलवंतसिंह राजपूत को वोट देने काे कहा था। श्री वसावा जिनका अाभार जताने के लिए श्री अहमद पटेल स्वयं उनके आवास पर पहुंचे थे, ने आज पत्रकारों से कहा कि उन्हें लगता है कि श्री कुमार ने उनके वोट को भाजपा को दिलाने के लिए 50 करोड रूपये में सौदेबाजी की थी। ज्ञातव्य है कि श्री वसावा ने कुछ समय पहले श्री कुमार को जदयू का इकलौता दमदार नेता बताया था और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें खरीद लिया। ज्ञातव्य है कि उक्त राज्यसभा चुनाव में नाटकीय घटनाक्रम के बीच मध्यरात्रि के बाद हुई मतगणना में श्री पटेल नजदीकी अंतर से जीते थे जबकि श्री राजपूत को हार का सामना करना पडा था। भाजपा के दो अन्य प्रत्याशी अमित शाह अौर श्रीमती स्मृति ईरानी आसानी से जीत गये थे। श्री वसावा ने इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया था।
सोमवार, 21 अगस्त 2017

नीतिश ने मेरे वोट के लिए पैसे से की होगी सौदेबाजी : वसावा
Tags
# देश
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें