लखनऊ, 28 अगस्त, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की मेट्रो रेल सेवा में लोगों के सफर करने का इंतजार पांच सितम्बर को इसके उद्घाटन के साथ ही खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में केन्द्रीय गृहमंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह मेट्रो रेल सेवा के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के दूसरे दिन से आम लोग भी इसमें सफर कर सकेंगे। लखनऊ मेट्रो रेल अधिकतम 80 किमी की रफ्तार तक दौड़ सकेगी। प्रथम चरण में ट्रांसपेार्ट नगर से चारबाग तक मेट्रो रेल चलेगी। प्रथम चरण की रेलसेवा की स्पीड 40 से 45 किमी प्रतिघंटा रखी गयी है। ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक करीब साढ़े आठ किलोमीटर की दूरी में आठ स्टेशन हैं। ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी। यह दूरी 15 से 20 मिनट में तय हो जाएगी। इस बीच, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के जनसम्पर्क अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हर स्टेशन पर ट्रेन 30 से 40 सेकेंड रुकेगी। जिन स्टेशन पर अधिक लोड होगा वहां 40 सेंकेड का स्टापेज होगा, वरना सामान्य तौर 30 सेकेंड ही ट्रेन रुकेगी।लखनऊ में पूरी मेट्रो सेवा हवाई अड्डे से मुंशी पुलिया तक करीब 23 किलोमीटर बननी है। प्रथम चरण का काम पूरा हो गया है और उस पर पांच सितम्बर को उद्घाटन के बाद मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार रहा लखनऊ मेट्रो रेल सेवा का भव्य समाराेह में ट्रायल उद्घाटन पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में हो चुका है।
मंगलवार, 29 अगस्त 2017
पांच सितम्बर को राजनाथ करेंगे लखनऊ मेट्रो रेल का उद्घाटन
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें