झारखंड की हॉकी ब्रांड एम्बेसडर होंगी समुराई टेटे : मुख्यमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 अगस्त 2017

झारखंड की हॉकी ब्रांड एम्बेसडर होंगी समुराई टेटे : मुख्यमंत्री

samurai-tete-jharkhand-hocky-brand-ambasdor
रांची 08 अगस्त, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि समुराई टेटे राज्य हॉकी की ब्रांड एम्बेसडर होंगी और इसके साथ ही उन्हें राज्य स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री दास ने यहां समूराई टेटे को सम्मानित करते हुए कहा कि वह राज्य हॉकी की ब्रांड एम्बेसडर होंगी । उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की जिम्मेवारी भी दी गयी है। समुराई टेटे ने इस पर अपनी स्वीकृति भी दे दी है। श्री दास ने खेल सचिव एवं खेल निदेशक को निर्देश दिया कि हॉकी के लिए सिमडेगा, गुमला, खूंटी और लोहरदगा में, फुटबॉल के लिए संताल परगना के सभी छह जिले तथा तीरंदाजी के लिए कोल्हान प्रमण्डल के जिलों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेल का विकास तभी सम्भव होगा जब खिलाड़ियों को प्रोफेशनल तरीके से कोचिंग और सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल समाज को जीत हार में सहज बने रहने और जीत के लिए समर्पित प्रयास करने का संदेश भी देता है। युवा वर्ग खूब खेले और खेल भावना को जीवन में उतारे। 

कोई टिप्पणी नहीं: