सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अगस्त

मप्र शासन के वन मंत्री ने कराया शिवनारायण का गृह प्रवेश
  • प्रधानमंत्री आवास योजना से साकार हुआ गरीब के घर का सपना

sehore-news
सीहोर। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपस्थित मप्र शासन के वन, विधि मंत्री एवं समारोह के मुख्य अतिथि श्री गौरीशंकर शेजवार ने विकासखण्ड सीहोर की ग्राम पंचायत रफीकगंज के हितग्राही शिवनारायण पिता कंुवर जी के नवनिर्मित घर का औपचारिक गृह प्रवेश कराया। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान पूर्व राजस्व मंत्री मप्र शासन श्री करण सिंह वर्मा,सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुनाथ भाटी, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे, पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  डा केदार सिंह के साथ जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिवनारायण के गृह निर्माण की प्रशंसा करते हुए मंत्री श्री शेजवार के कहा कि प्रत्येक हितग्राही का गृह प्रवेश समारोहपूर्वक जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में कराया जाए। किसी आवासविहिन के लिए इससे सुखद बात नहीं हो सकती की आज उसके पास स्वयं का पक्का मकान है। प्रधानमंत्री आवास योजना से सर्वप्रथम ऐसे आवासविहिनों को चयनित किया गया जिनके पास झोपडी अथवा एक कमरे का कच्चा मकान था। शिवनारायण का चयन सामाजिक आर्थिक गणना 2011 के आधार पर आवास हितग्राही के रूप में चयनित किया गया, जिसके लिए शासन द्वारा योजना से 1 लाख रूपए की राशि आवास निर्माण हेतु तथा महात्मा गांधी नरेगा से 18000 रूपए की राशि मजदूरी भुगतान के लिए अतिरिक्त सहायता के रूप में प्रदान की गई। जिसके लिए जिले में 12747 आवास जिले को आवंटित किए गए। वित्तीय वर्ष 2016-2017 में 8730 तथा 17-18 में 4009 आवासविहिनों के लिए शासन द्वारा आंवटन जिले को प्रदान किया गया। 


विकासखण्डो मे आयोजित हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम -
आष्टा की ग्राम पंचायत अरोलिया एवं खजूरिया मे विधायक श्री रंजीतंिसह गुडवान जनपद अध्यक्ष श्री धारासिंह पटेल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा ने लाभान्वित हितग्रहियो के नवनिर्मित आवास का गृह प्रवेश कराया। इसी प्रकार इछावर मे जनपद अध्यक्ष तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विहारी सिंह ने ग्राम पंचायत दिवडिया मे, नसरूल्लागंज की ग्राम पंचायत चींच मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह चेयरमेन तथा बुदनी की ग्राम पंचायत वांया मे पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिहं राजपूत गृह प्रवेश कार्यक्रम मे भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: