भोपाल, 19 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मौजूदगी के बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आज करीब चार किलोमीटर लंबा पैदल मार्च किया। श्री सिंह के मुताबिक ये मार्च भाजपा अध्यक्ष को प्रदेश की 'वास्तविक स्थितियों' के बारे में बताने के लिए था। उन्होंने सुबह करीब साढे 10 बजे अपने निवास स्थान से पैदल मार्च शुरु किया। इस दौरान पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव समेत पार्टी के बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे। तकरीबन चार किलोमीटर की दूरी शांतिपूर्ण तरीके से लगभग डेढ़ घंटे में पूरी करते हुए मार्च स्थानीय रोशनपुरा पर जाकर समाप्त हुआ। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने अपने इस मार्च के साथ प्रदेश के मंत्रियों और भाजपा संगठन के अाला नेताओं के परिजन के खिलाफ एक आरोपपत्र भी जारी किया। श्री सिंह ने कहा कि वे सिर्फ इसलिए प्रदेश सरकार और उनके दूतों के कारनामे श्री शाह को बताना चाहते हैं, ताकि उनके इस दावे 'भ्रष्टाचार न करेंगे और न करने देंगे' की असलियत सबके सामने आ सके।
रविवार, 20 अगस्त 2017
शाह भोपाल में : नेता प्रतिपक्ष ने निकाला पैदल मार्च
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें