बहुचर्चित तेजाब हत्याकांड में शहाबुद्दीन को झटका, उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अगस्त 2017

बहुचर्चित तेजाब हत्याकांड में शहाबुद्दीन को झटका, उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज की

shahabuddin-application-rejected
पटना 30 अगस्त, पटना उच्च न्यायालय ने सीवान की बहुचर्चित तेजाब हत्याकांड में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की याचिका आज खारिज कर दी। न्यायाधीश के.के मंडल और न्यायाधीश संजय कुमार की खंडपीठ ने यहां मामले में फैसला सुनाते हुए मोहम्मद शहाबुद्दीन की याचिका को खारिज कर दिया। मामले में निचली अदालत द्वारा पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को सुनायी गयी उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है। इससे पूर्व बहुचर्चित तेजाब कांड मामले में सीवान की विशेष अदालत ने 11 दिसंबर 2015 को ही सजा सुनाई थी। अदालत ने हत्याकांड में मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ-साथ राजकुमार साह, मुन्ना मियां एवं शेख असलम को भी उम्रकैद की सजा सुनाई थी। निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए मो.शहाबुद्दीन के वकीलों ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी। इस मामले में पूर्व सांसद इस समय दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। मो. शहाबुद्दीन को निचली कोर्ट द्वारा उम्र कैद की सजा सुनायी गयी थी। गौरतलब है कि बिहार के सीवान के कारोबारी चंदा बाबू के दो बेटों गिरीश राज उर्फ निक्कू और सतीश राज उर्फ सोनू को 16 अगस्त 2004 को शहाबुद्दीन के कथित इशारे पर अगवा कर तेजाब डालकर उनकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद 16 जून 2014 को सीवान के डीएवी स्कूल मोड़ के समीप इस मामले के चश्मदीद गवाह चंदा बाबू के तीसरे बेटे राजीव की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: