पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 20 अगस्त 2017

पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने

shivanand-tiwari-rjd-vice-president
पटना 20 अगस्त, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन के बाद बताया कि श्री तिवारी को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जबकि श्री निरंजन कुशवाहा पप्पू को प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया है। श्री तिवारी और श्री पप्पू पार्टी में दी गयी नयी जिम्मेवारी को बेहतर ढंग से निभायेंगे । उल्लेखनीय है कि श्री तिवारी वर्ष 2008 से वर्ष 2014 तक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से राज्यसभा के सांसद रहे थे। इसके बाद श्री तिवारी ने जदयू से नाता तोड़ लिया था। महागठबंधन टूटने के बाद से श्री तिवारी काफी सक्रिय रहे और राजद अध्यक्ष के पक्ष में मजबूती के साथ खड़े रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: