रायबरेली : बीजेपी के नेता लगातार स्वच्छता अभियान चला रहें हैं। रायबरेली जिले में बीजेपी नेता रवि दीक्षित के नेतृत्व में नगर के अंदर कई जगह स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें डिग्री कॉलेज के पास शहीद चौक में बीजेपी नेताओं ने झाडू लगाई लेकिन इस दौरान वह जूते चप्पल पहने हुए शहीद चौक के अंदर नज़र आए। देश में बने शहीद चौक किसी मंदिर से कम नहीं हैं। ये उन शहीदों की याद में बनता है, जो देश के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर भारत माता पर कुर्बान हो जाते हैं। देश के इस पवित्र मंदिर में जूते चप्पल पहनकर जाना कहाँ तक उचित है। आप मंदिर में जाते हैं तो बाहर जूते चप्पल उतारते हैं, किसी स्टेज पर जाते हैं तो बाहर ही उतारते हैं। यहाँ तक अपने घर में कमरे में प्रवेश करने से पहले जूते चप्पल को बाहर उतार देते हैं। तो शहीद चौक के अंदर जाते समय शहीदों के सम्मान मेंं इतना भी नहीं कर सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान अब फोटो अभियान बनता जा रहा है। फोटो खिंचवाने में इतना मग्न कि किसी का सम्मान भी याद न रहे। शहीदों पर क्या बड़ी बड़ी बातें ही करते हैं। पूरा देश शहीदों पर नाज करता है। और ऐसे पवित्र मंदिर में जूता चप्पल पहनकर जाना पूरी तरह से अशोभनीय है। अगर आप शहीदों का सम्मान नहीं कर सकते तो दिखावा कर फोटो खिंचवाने की क्या जरुरत है?
रविवार, 20 अगस्त 2017
रायबरेली : शहीद चौक में जूते पहने नजर आए बीजेपी के नेता।
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें