पीपली लाइव और पान सिंह तोमर फिल्मों के अभिनेता सीताराम पांचाल का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

पीपली लाइव और पान सिंह तोमर फिल्मों के अभिनेता सीताराम पांचाल का निधन

sitaram-panchal-actor-of-peepli-live-and-pan-singh-tomar-passes-away
नयी दिल्ली, 10 अगस्त, पीपली लाइव और पान सिंह तोमर जैसी लोकप्रिय फिल्मों के अदाकार सीताराम पांचाल का आज लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। तंगहाली में जीवन बसर कर रहे 54 वर्षीय पांचाल पिछले तीन साल से फेफड़े और गुर्दे के कैंसर से संघर्ष कर रहे थे। वह पिछले दस माह से बिस्तर पर ही थे। पांचाल ने सुबह सांस में दिक्कत की शिकायत की, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां करीब पौने आठ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इरफान खान की पान सिंह तोमर में शानदार किरदार निभाकर पंचाल ने अपनी कलाकारी की छाप छोड़ी। पीपली लाइव, अभिनेता अक्षय कुमार के साथ जौली एल एल बी-दो , बैंडिट क्वीन और द लीजेंड आॅफ भगत सिंह जैसी कई अन्य फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया था। स्लमडाॅग मिलेनियर, हल्ला बोल और सारे जहां से महंगा जैसी कई अन्य फिल्मों में भी पांचाल के अभिनय को सराहा गया। तंगहाली में जीवन गुजार रहे पांचाल ने कुछ समय पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर मार्मिक अपील करते हुये वित्तीय मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने लिखा “ भाइयों मेरी मदद करो, मेरी कैंसर से हालत खराब होती जा रही है, आपका कलाकार भाई सीताराम पांचाल।” उनकी इस अपील के बाद कई फिल्म अभिनेता मदद को सामने आये और अन्य से भी सहायता के लिये आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं: