मोंट्रिल, 08 अगस्त, विश्व रैंकिंग में नंबर दो स्थान पर काबिज स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल के पास कनाडा में चल रहे रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट में नंबर एक बनने का मौका है। 15 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल अगर राेजर्स कप के सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो वह विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को अपदस्थ कर पुरुषों की पेशेवर टेनिस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकते हैं। नंबर एक मरे चोट के कारण रोजर्स कप में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उन्होंने गत वर्ष नवंबर में टेनिस रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। नडाल अब तक अपने करियर में कुल 141 सप्ताह तक नंबर एक रह चुके हैं। 31 वर्षीय नडाल ने कहा,“ मैं अभी इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मैं इस समय अपनी सही तैयारियों पर ध्यान दे रहा हूं। मैं सिर्फ अच्छे प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरे अच्छे प्रदर्शन से मुझे फिर से नंबर एक बनने का मौका मिल सकता है।” नडाल इस वर्ष विंबलडन में सेमीफाइनल में गाइल्स मुलर से हार गए थे। फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल रोजर्स कप में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक या रूस के मिखाइल युज्नी के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत कर सकते हैं।
मंगलवार, 8 अगस्त 2017
रोजर्स कप में नडाल की नजरें नंबर वन बनने पर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें