वाशिंगटन. 16 अगस्त, अमेरिका ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारत के खिलाफ गतिविधियां चलाने वाले सबसे बड़े आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी वित्त विभाग की वेबसाइट पर आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार उसने हिजबुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। इसके बाद अमेरिका में उसकी किसी भी संपत्ति को जप्त कर लिया जायेगा। इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों को आतंकवादी समूह के साथ किसी प्रकार का लेनदेन करने पर भी रोक लगा दी गयी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक पृथक बयान में कहा गया कि हिजबुल मुजाहिदीन बहुत से हमलों के लिए जिम्मेदार है। इनमें वर्ष 2014 में जम्मू कश्मीर में किया गया हमला भी शामिल है, जिसमें 17 लोग घायल हुए थे। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के कुछ घंटे पहले ही अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
गुरुवार, 17 अगस्त 2017

अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन पर लगाया प्रतिबंध
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें