बीकानेर जमीन घोटाले में मामले दर्ज, बढ़ सकती है वाड्रा की मुश्किलें, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 अगस्त 2017

बीकानेर जमीन घोटाले में मामले दर्ज, बढ़ सकती है वाड्रा की मुश्किलें,

vadra-s-woes-in-bikaner-land-scam-may-top-up
नयी दिल्ली, 30 अगस्त,  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बीकानेर जमीन घोटाला मामले में 18 मुकदमे दर्ज किये हैं, जिनमें से चार मामले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद एवं प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी से जुड़े हैं, सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि राजस्थान सरकार के आग्रह और तत्पश्चात केंद्र सरकार की अनुशंसा के बाद जांच एजेंसी ने बीकानेर जमीन घोटाले की जांच शुरू कर दी है और इस सिलसिले में 18 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं। सूत्रों के अनुसार, बीकानेर में फर्जी नाम से करीब 1400 बीघा जमीन की खरीद से जुड़े मामले में 18 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं, जिनमें श्री वाड्रा की कंपनी के खिलाफ चार प्राथमिकियां शामिल हैं। गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने जमीन घोटाले से जुड़े 18 मामलों की जांच सीबीआई को सौंपी थी। बीकानेर के गाजनेर पुलिस स्टेश में 16 और कोलायत पुलिस स्टेशन में दो प्राथमिकियां दर्ज करायी थी, जिसे सीबीआई ने ज्यों का त्यों उठा लिया है। सीबीआई के पास अधिकार है कि वह स्थानीय पुलिस में दर्ज प्राथमिकियों को ज्यों का त्यों उठाये और बाद में उसमें संशोधन करे।

कोई टिप्पणी नहीं: