विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 अगस्त 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अगस्त

प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा निर्माण कार्यो की समीक्षा 
  • मार्गो का संयुक्त भ्रमण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश

vidisha news
गृह एवं परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आज जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। प्रभारी मंत्री के द्वारा पचास लाख से अधिक की लागत के निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा की गई। विधायकों द्वारा सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में की गई शिकायतों को ध्यानगत रखते हुए प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि सभी विधायकों से सम्पर्क कर उनके द्वारा बतलाई गई सड़कों का संयुक्त भ्रमण कर आगामी बैठक में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मंे हितग्राहियों को लाभांवित की जाने वाली सामग्री का वितरण कराया जाए। उन्होंने विदिशा आईटीआई भवन का लोकार्पण किए बगैर विभाग को सौंपने पर पीआईयू के कार्यपालन यंत्री को हिदायत देते हुए कहा कि शीघ्र ही लोकार्पण की तारीख तय करें और भविष्य में इस प्रकार की पुर्नवृत्ति ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रभारी मंत्री ने चिन्हित किए गए एक्सीडेन्टल जोन एवं घाटो की कटाई के लिए ध्यान रखते हुए सड़कों मंे सुधार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने एक सड़क के मामले में ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पिछली बैठक में दिए गए थे कि प्रगति की जानकारी उनके द्वारा ली गई। बासौदा विधायक द्वारा अवगत कराया गया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बयान देने हेतु उपस्थित नही हो रहे है इस कारण से ठेकेदार पर कार्यवाही नही हो पा रही है। ततसंबंध में प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी यदि अब बयान देने नही जाते है तो उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।  जिला योजना समिति की बैठक में कुुरवाई निकाय से निकलने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क को कुरवाई नगर परिषद को सौंपने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। ताकि उसकी मरम्मत संबंधी कार्य निकाय त्वरित कर सकें। माला देवी मंदिर के जीर्णोद्वार के संबंध में प्रभारी मंत्री ने केन्द्रीय पुरातत्व विभाग को पत्राचार करने पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज से इस संबंध में सम्पर्क किया जाएगा। ताकि पुरातत्व विभाग द्वारा जीर्णोद्वार कार्य शीघ्र किया जा सकें। जिले के ऐसे स्कूल भवन जहां पहुंच मार्ग नही है उन क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से सड़कों का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए है। ग्राम पंचायत लखार में मिडिल स्कूल बनाया गया है के संबंध में नटेरन क्षेत्र के सदस्य द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम में मिडिल स्कूल नही बना है। जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री ने जांच कर तीन दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई ने बताया कि लश्करपुर स्कूल में दो बच्चियों के एडमिशन हेतु शाला प्राचार्य द्वारा मना किया गया और अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया है। प्रभारी मंत्री ने प्राचार्य को शोकाॅज नोटिस देने एवं प्रकरण की जांच करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि जिन हितग्राहियों को योजनाओं के तहत आवास स्वीकृत किए गए है उन सभी को जिला पंचायत के माध्यम से पत्र प्रेषित कर आवास स्वीकृति से उन्हें अवगत कराया जाए ताकि वे आवास स्वीकृत हुआ है की नही कि जानकारी प्राप्ति के लिए भटकें ना।  उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वाले खासकर कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि विभागीय किट का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाए। कीटनाश्क औषधी के लिए किसानांे को मिलने वाली अनुदान की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है।  कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि एनएच-86 की चैड़ाई दोनो तरफ डेढ-डेढ मीटर बढाई जानी है इस कार्य में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मोड़ वाले क्षेत्रों को सीधा किया जाए। ताकि एक्सीडेन्टल जोन में कमी आए। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में 15 अगस्त से किसानो के घर-घर जाकर निःशुल्क खसरा खतौनी की नकले उन्हें प्रदाय की जाएगी। जैसे-जैसे एनआईसी के साफ्टवेयर में जानकारी अपलोड होती जाएगी वैसे-वैसे वितरण कार्य क्रियान्वित किया जाएगा। जिले में राजस्व के प्रकरणों के निराकरण हेतु चलाए गए विशेष अभियान की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि जिले के प्रत्येक गांव में वी-1 का वाचन कार्य जारी है। जिले में आरसीएमएस के तहत राजस्व संबंधी 18 हजार 516 प्रकरण पंजीबद्व किए गए थे जिनमें से दस हजार 919 का निराकरण किया जा चुका है। डायवर्सन के दो हजार 443 प्रकरणों में से एक हजार 444 का, सीमांकन के 16 हजार नौ में से 15 हजार 72 का, अविवादित बंटवारा के दो हजार 251 में से एक हजार 473 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। बैठक में बताया गया कि पचास लाख से अधिक की राशि के लोक निर्माण विभाग के 24, पीआईयू के 32, सेतु निगम के 11, एनएच का एक तथा मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के चार निर्माण कार्य प्रगतिरत है। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि खरीफ 2016 की बीमा राशि जिले को प्रदेश में सर्वाधिक 574 करोड़ 82 लाख प्राप्त हुई है। 16 अगस्त को किसानों के बैंक खातो में जमा कराने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष मेें हुई उक्त बैठक में विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री निशंक जैन, श्री गोवर्धन उपाध्याय, श्री वीर सिंह पवार समेत समिति के अन्य सदस्यगणों के अलावा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


प्रदेश में दिव्यांगो के लिए अधिकतम सुविधाएं-प्रभारी मंत्री

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा के अनुरूप प्रदेश में रह रहे दिव्यांगों के लिए अधिकतम सुविधाएं देने के लिए विशेष कार्यक्रम संचालित हो रहे है। उक्त आश्य के विचार जिले के  प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इससे पहले दो लाख की लागत से कराए गए जीर्णोद्वार कार्य का प्रभारी मंत्री ने लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के द्वारा किए गए अभिनव प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों को शिक्षा के क्षेत्र में असुविधा ना हो का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पोलियो से ठीक हुए आशीष अहिरवार ने चलकर प्रभारी मंत्री से हाथ मिलाया और उनका स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सुचारी ने दिव्यांगोे के उत्थान हेतु जिले में क्रियान्वित कार्यो को रेखांकित किया।  प्रभारी मंत्री और अन्य अतिथियों के द्वारा दिव्यांगों को ट्रायसाइकिल, सीपी चेयर प्रदाय की वही उद्यानिकी विभाग के माध्यम से दस हितग्राहियों को मिनी टेªक्टर प्रदाय कराए गए है। जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र कार्यालय प्रागंण में उद्यानिकी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा समेत अन्य ने पौधरोपण कार्यक्रम मेें सहभागिता निभाई।  कार्यक्रम स्थल पर विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेश सोनी के अलावा अन्य अतिथिगण एवं अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

मतदान आज, मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदानकर्मी 

नगर परिषद शमशाबाद में अध्यक्ष को वापिस बुलाए जाने हेतु मतदान आज 11 अगस्त को होगा। मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है निकाय क्षेत्र के सभी 15 मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मी पहुंचने की ओके रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। रिटर्निंग आफीसर श्री आरडीएस अग्निवंशी ने बताया कि मतदान का समय प्रातः सात बजे से शाम पांच बजे तक नियत किया गया है। ईव्हीएम में दो ही बटन क्रियाशील रहेंगे खाली कुर्सी, भरी कुर्सी। निकाय क्षेत्र के सात हजार 886 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: