विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अगस्त 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अगस्त

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विपिन बिहारी शुक्ला के मार्गदर्शन में नौ सितम्बर शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीसउद्दीन अब्बासी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त लोक अदालत में लंबित शमनीय अपराधिक प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी प्रकरण, मोेटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित प्रकरण वैवाहिक विवाद प्रकरण, श्रमिक विवाद प्रकरण, लैण्ड इक्यूप्शन प्रकरण, विद्युत एवं जलकर संबंधी प्रकरण के अलावा सिविल मामलों के अधिक से अधिक प्रकरणों को आपसी सुलह से निराकृत हो सकें इसके लिए प्री-सीटिंग की बैठके जारी है।



नवागत एडीएम ने कार्यभार ग्रहण किया

शासन द्वारा किए गए स्थानांतरण के परिपालन में आज 23 अगस्त को अपर कलेक्टर श्रीमती वन्दना शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

तहसीलदार राय को शमशाबाद का भी प्रभार

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने नटेरन तहसीलदार श्री शैलेन्द्र कुमार राय को शमशाबाद तहसीलदार का भी प्रकार सौंपने के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि शमशाबाद तहसीलदार श्री इसरार अहमद खाॅन का स्थानांतरण अशोकनगर हो जाने के फलस्वरूप श्री खाॅन को विगत दिनों भारमुक्त किया गया है। 

सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने हिट एण्ड रन के पांच प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञात वाहन से मृत्यु होने पर मृतको के परिजनों को 15-15 हजार रूपए की राशि जारी की गई है जिसमें ग्राम मुरैलखुर्द तहसील रायसेन के श्री गुफरान अली की मृत्यु विदिशा में टीलाखेडी कालापाठा में हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री चुन्नु अली को, पिपलियाकलां रायसेन के श्री संदीप लोधी की मृत्यु अहमदपुर रोड़ होने के कारण मृतक के पिता श्री बलराम लोधी को तथा कुरवाई तहसील के ग्राम तमोईया की श्रीमती रूकमणी बाई की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने के कारण् मृतिका के पुत्र श्री नेतराम अहिरवार सहित सभी को 15-15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई हैै। अज्ञात वाहन दुर्घटना में गंजबासौदा तहसील के ग्राम शहरवासा निवासी श्री तुलसीराम विश्वकर्मा की मृत्यु हो जाने के कारण मृतक की पत्नि श्रीमती द्रोपती बाई विश्वकर्मा को 25 हजार रूपए की तथा छतरपुर जिले में हरपालपुर के निवासी श्री संदीप सोनी की मृत्यु कुरवाई तहसील के ग्राम लायरा से भगोदा पठार के बीच सडक दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री नारायण सोनी को दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

छात्रवृत्ति हेतु आॅन लाइन आवेदन आमंत्रित

भारत सरकार की प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक निःशक्तजन छात्रवृत्ति योजना के तहत सुपात्रो से आॅन लाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। नवीनीकरण संबंधी आवेदन दाखिल करने हेतु 31 अगस्त तथा नवीन आवेदन 30 सितम्बर तक आॅन लाइन स्वीकार किए जाएंगे। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कार्यालय अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों में अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती हैै।

जानी-मानी नन्ही गायिका सौम्या शर्मा की देषभक्ति गीतों, भजनों की प्रस्तुति ने बांधा समां 
  • महाकाल मण्डल ने अपने स्थापना दिवस पर किया ‘एक शाम राष्ट्र के नाम‘ विषिष्ट आयोजन 

vidisha news
विदिषा 23 अगस्त 2017/ वंदन, षिक्षा एवं समाजसेवा को संकल्पित संस्था महाकाल मण्डल के स्थापना दिवस के अवसर पर 21 अगस्त सोमवार को सायंकाल श्री परषुराम चैक पेढ़ी चैराहे पर ‘एक शाम राष्ट्र के नाम‘ देषभक्ति गीतों तथा भजनों का समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मध्यरात्रि तक जारी रहा। इस अवसर पर सुधि श्रोताओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसी अवसर पर विदिषा की विभिन्न क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। देषभक्ति गीतों तथा भजनों की विषेष मोहक प्रस्तुति सारेगामपा लिटिल चैम्प की सिलवर मेडलिस्ट सहित कलर्स टीवी, स्टार प्लस चैनल और दूरदर्षन के विभिन्न चैनलों पर उच्च स्तरीय उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देकर बड़ा स्थान अर्जित कर चुकी जानी-मानी नन्ही गायिका सौम्या शर्मा द्वारा दी गई। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मुकेष टण्डन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शषांक भार्गव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर विदिषा विधायक कल्याणसिंह ठाकुर, एनसीपीएल के उद्योगपति एमडी राकेष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कटारे, राकेष कटारे, धर्माचार्य पं.सुरेष शर्मा शास्त्री, वरिष्ठ समाजसेवी गोविन्द देवलिया विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संजय पुरोहित, विजय चतुर्वेदी, अमिताभ शर्मा, विजय दीक्षित, प्रषांत शर्मा, रविकांत शर्मा आदि विषेष रूप से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर जब सौम्या शर्मा ने देषभक्ति गीत ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों‘‘ प्रस्तुत किया तो समूचा वातावरण राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण हो गया और श्रोतागण भाव-विभोर तथा अभिभूत हो उठे। उन्होंने ‘दिल दिया है जान भी देंगे, सत्यम् षिवम् सुन्दरम्, श्याम तेरी बंषी, एक राधा एक मीरा, ओ माँ तू कितनी अच्छी है तथा वन्दे मातरम् आदि राष्ट्रभक्ति गीत गाकर श्रोताआंे को भक्ति-भावना की गंगा में स्नान कराया, वहीं ‘लागा चुनरी में दाग‘ शास्त्रीय गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर समर्पित सेवा समिति, महाकाल गु्रप, बालाजी सेवा समिति एवं विष्व हिन्दू युवावाहिनी आदि समाजसेवी संगठनों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर सौम्या के गुरूजी पं. आषुतोष पाठक ने भी मनभावन गीत प्रस्तुत किए। सिद्धार्थ सोनी, चंदन विष्वकर्मा, कुहू जोषी, नूपुर पचैरी, ऋचा सोनी अंकित अरोरा, मधु पचैरी आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम से प्रभावित होकर विधायक ठाकुर कल्याण सिंह दांगी ने संगीत कार्यक्रम हेतु अपनी विधायक निधि से 5 हजार रू. की राषि भेंट करने के साथ उत्कृष्ट गायकों को भी प्रोत्साहनस्वरूप राषियां प्रदान करने की घोषणा की। महाकाल मण्डल के अध्यक्ष मयूर पुरोहित, संरक्षक सागर शर्मा, मयंक पुरोहित, अंकित पटेल, अभिषेक शर्मा, सचिव उत्कर्ष शर्मा, उपाध्यक्ष अनिकेत भार्गव एवं रोहित भदौरिया, कोषाध्यक्ष आदर्ष शर्मा ने सबका आभार प्रदर्षन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: