पटना 30 अगस्त, बिहार के बाढ़ग्रस्त जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश की रफ्तार थमने से प्रभावित इलाकों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। योजना एवं विकास विभाग की ओर से आज यहां जारी आंकड़ो के अनुसार, प्रदेश के सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित जिलों किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णियां, अररिया में पिछले 24 घंटों में शून्य वर्षा रिकार्ड की गयी है। इसके अलावे दरभंगा, समस्तीपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी समेत अधिकतर बाढ़ग्रस्त जिलों में शून्य से मात्र एक मिलीमीटर के बीच वर्षा रिकार्ड की गयी है। इसबीच केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार आज सुबह आठ बजे गंगा नदी का जलस्तर गांधीघाट में 80 एवं कहलगांव में 61 सेंटीमीटर नीचे रिकार्ड किया गया। गंडक का जलस्तर डुमरियाघाट में 10, अधवारा समूह कमतौल में 32 और महानंदा नदी का जलस्तर झावा में खतरे के निशान से 88 सेंटीमीटर नीचे था। आयोग ने इन नदियों के जलस्तर में अगले 24 घंटे में और गिरावट की संभावना व्यक्त की है। हालांकि गंगा, बूढ़ी गंडक समेत कुछ अन्य नदियों का जलस्तर कई जगहों पर अब भी ऊपर है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में हल्की वर्षा होने की संभावना है।
गुरुवार, 31 अगस्त 2017
बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों में कम हो रहा पानी, सामान्य होने लगे हालात
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें