चंडीगढ़ 25 अगस्त, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम के विरुद्ध चल रहे मुकदमें में अदालत के फैसले के बाद पंचकूला में जरूरत पड़ने पर सुरक्षाबलों को हालात पर काबू पाने के लिये सख्ती बरतने के निर्देश दिये हैं। न्यायाधीश एस.एस.सरों, सूर्यकांत और अवनीश की खंडपीठ ने पंचकूला में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में डेरा समर्थकों के पहुंचने तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा होने के आशंका को लेकर दायर की गयी एक जनहित याचिका पर आज आगे सुनवाई करते हुये हरियाणा सरकार को स्पष्ट निर्देश दिये कि अगर कोई राजनेता और मंत्री अगर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में हस्तक्षेप करता है तो उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाए। खंडपीठ ने कहा कि इस तरह की सूचनाएं हैं कि अदालत का फैसला डेरा प्रमुख के खिलाफ आने की स्थिति में उनके समर्थक आत्मदाह कर सकते हैं जिससे स्थिति और बिगड़ेगी। ऐसे में पुलिस अत्यधिक सतर्कता बरतने के साथ किसी भी अप्रिय घटना घटने पर उसकी वीडियोग्राफी और दंगा करने वालों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। खंडपीठ ने यह भी कहा कि वह आज शाम चार बजे पुन: स्थिति की समीक्षा करेगी।
शनिवार, 26 अगस्त 2017
स्थिति बिगड़ने पर सुरक्षा बल करें सख्ती: अदालत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें