सिंगल विंडों से 30 दिनों में मिलेगी नक्शे की स्वीकृति : उप मुख्यमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 29 अगस्त 2017

सिंगल विंडों से 30 दिनों में मिलेगी नक्शे की स्वीकृति : उप मुख्यमंत्री

within-30-days-map-aproval-sushil-modi
पटना 29 अगस्त, बिहार में बनने वाले भवनों के नक्शे की स्वीकृति सिंगल विंडों के माध्यम से अब एक माह के अंदर मिल जायेगी। राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज यहां कहा कि आवेदन देने के 30 दिन के अंदर मकानों के नक्शे एवं अन्य वांछित एनओसी आदि की स्वीकृति सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए दे दी जाएगी। बिल्डिंग बाईलॉज-2014 की समीक्षा के लिए बिल्डर एसोसिएशन, आर्टिटेक्ट आदि की एक समिति बनाई जायेगी जो तीन महीने में अपना सुझाव देगी। समिति से मिले सुझावों के आधार पर ब्लिडिंग बाईलॉज-2014 में जरूरी सुधार किए जायेंगे। श्री मोदी ने बताया कि नक्शे की स्वीकृति और एनओसी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम पर लगे सॉफ्टवेयर ही यह जांच कर लेगा कि जिस मकान के लिए नक्शे की स्वीकृति दी जा रही है उसमें बिल्डिंग बाईलॉज का पालन हुआ है या नहीं। नये रियल स्टेट रेग्युलेशन एवं डेवलपमंट एक्ट ( रेरा) कानून के अन्तर्गत निबंधन कराने वाले बिल्डरों को भविष्य में नगर निकायों में निबंधन कराने की आवश्कता नहीं होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: