योगी ने किया मोदी के “ड्रीम प्रोजेक्ट” का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 अगस्त 2017

योगी ने किया मोदी के “ड्रीम प्रोजेक्ट” का निरीक्षण

yogi-inspects-modi-s-dream-project
वाराणसी, 27 अगस्त, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां 300 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “ड्रीम प्रोजेक्ट” ट्रेड फैसिलीटी सेंटर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों एवं वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि निर्माण काम लगभग पूरा हो चुका है और बचे हुए कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इससे पहले श्री योगी ने कैंट थाने, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, गोइठहां में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट और कैंट थाने जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री योगी ने निरीक्षण की शुरुआत कैंट थाने से की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हर मामले में ‘मॉडल’ थाने के तौर पर तैयार करने के आदेश देते हुए यहां की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न मामलों में जब्त किये गए वाहनों का निपटारा शीघ्र किया जाए और थाना भवन को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक उपाय किये जाएं। मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल एवं इलाज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को समुचित मदद का आश्वासन देते हुए अधिकारियों से सीटी स्कैन की सुविधा जल्द शुरू करने निर्देश दिये। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि मरीजों को इलाज एवं दवा देने के मामले में किसी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाये। श्री योगी ने अस्पताल में भर्ती एक तीमारदार के पास मौजूद दो बच्चों को देखकर उनसे पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों से नाम पूछे। आठ वर्षीय प्रिया और छह वर्षीय शिव का हालचाल जाना। हुकुलगंज निवासी बच्चों के पिता ने बताया कि गरीबी के कारण वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र को दोनों बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के निर्देश दिये। श्री योगी के साथ मौजूद स्थानीय विधायक रवीन्द्र जायसवाल ने दोनों बच्चों की पढाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली है। गोइठहां सीवर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर के निरीक्षण करने के दौरान श्री योगी ने पौधारोपण किया। उन्होंने अधिकारियों को पर्यावाण की रक्षा का महत्व समझने की नसीहत के साथ अपने कर्तव्य निभाने को कहा। मुख्यमंत्री बनने के बाद तीसरी वाराणसी के दौरे पर कल दो दिवसीय अपने दौरे के अंतिम दिन आज हरहुवा विकास खंड में बेलवरिया में आयोजित “संकल्प से सिद्ध तक” कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आज हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ लौट जाएंगे। गौरतलब है कि श्री मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने संससदीय क्षेत्र के पहले दौरे पर वर्ष 2014 में वाराणसी के बाड़ालालपुर में बुनकरों के लिए ट्रेड फैसिलीटी सेंटर का शिलान्यास किया था। इसका आधा हिस्सा बनकर पहले ही तैयार हो चुका था। बाकी हिस्सा भी लगभग तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उनके सहयोगी राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) काशी क्षेत्र के अध्यक्ष एवं विधान पार्षद लक्ष्मण आचार्य, विधायक रवींद्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव, मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण सहित कई नेता एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: