वडोदरा/अहमदाबाद, 05 सितंबर, गुजरात में गणेश चतुर्थी के बाद आज प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग अलग घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी तथा 6 अन्य घायल हो गये। इनमें सर्वाधिक पांच मौतें मध्य गुजरात के खेडा जिले में हुई हैं। 11 में से नौ मौतें डूबने के कारण हुई हैं। मरने वालों में सर्वाधिक चार अहमदाबाद के बताये गये हैं। खेडा जिले के गलतेश्वर में मही नदी में डूबने से अहमदाबाद के नरोल इलाके के तीन युवकों की मौत हो गयी। ये वहां प्रतिमा विसर्जन के लिए गये थे और उसके बाद नहा रहे थे। खेडा के ही देवालिया और सुरासामल में एक एक व्यक्ति की इसी तरह डूब कर मौत हो गयी। अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर, राजकोट, अरावल्ली के मेघरज, वडोदरा के चांदोद में भी एक एक व्यक्ति की मौत हो गयी। कुछ अन्य स्थानों से भी ऐसी अपुष्ट सूचनाएं हैं जिनके चलते मौतों की संख्या और बढने की आशंका है। इससे पहले वडोदरा जिले के करजण क्षेत्र में जूना बाजार में गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस में बिजली का तार गिर जाने से महेन्द्र सिंह अटालिया (25) की मौत हो गयी। नर्मदा जिले के आमलेथा क्षेत्र में विसर्जन जुलूस के दौरान युवती से छेडखानी को लेकर दो गांवों के लोगों में हुई हिंसक झडप में किरणभाई वसावा की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।
बुधवार, 6 सितंबर 2017
गुजरात मे गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान 11 की मौत, छह घायल
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें