पटना 14 सितंबर, इजरायल बिहार में बागवानी कृषि को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों को नई एवं उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण देने के लिए नालंदा में सब्जी और वैशाली में लीची एवं आम से संबंधित अनुसंधान केंद्र स्थापित करेगा। इजरायल के राजदूत एच. ई. डेनियल कार्मोन ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बताया कि भारत में कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में इजरायल सहयोग कर रहा है तथा कृषि अनुसंधान केन्द्रों की स्थापना हो रही है। इसके तहत बिहार के नालंदा में सब्जी तथा वैशाली में लीची और आम से संबंधित अनुसंधान केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। श्री कार्मोन ने कहा कि बिहार में स्थापित होने वाले अनुसंधान केन्द्र सेंटर आॅफ एक्सलेंस केन्द्र रहेंगे। इन अनुसंधान केन्द्रों पर किसानों को नई एवं उन्नत तकनीक के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने भविष्य में भी नई तकनीक के क्षेत्र में बिहार को सहयोग प्रदान करने की इच्छा जतायी। मुख्यमंत्री ने श्री कार्मोन को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया। राजदूत ने भी मुख्यमंत्री को उपहार भेंट दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा एवं मनीष कुमार वर्मा के साथ ही इजरायली राजदूत के राजनीतिक सलाहकार अदवा विलचिंस्की भी उपस्थित थीं। इसके बाद श्री कार्मोन ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से मुलाकात कर बिहार के विकास तथा इजरायल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने श्री मोदी को इजरायल आने का आमंत्रण दिया।
शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

बिहार में कृषि अनुसंधान केंद्र बनाएगा इजरायल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें