दुमका (अमरेन्द्र सुमन) झारखण्ड सरकार के 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर 22 सितम्बर को गृहमंत्री भारत सरकार के प्रस्तावित दुमका भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्य सचिव झारखण्ड राजबाला वर्मा ने 14 सितम्बर को कार्यक्रम स्थल दुमका के हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुमका के डीआईजी अखीलेश झा, उपायुक्त मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन पूरी भव्यता से करें। सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में जरूरी सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाय। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, शौचालय, अग्नि शमन यंत्र, एम्बुलेंश आदि की व्यवस्था की जाय, साथ ही लोगों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था हो। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डी. के. पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को आम नागरिक बाधा न समझें। बढ़ चढ़ कर भाग लेें व कार्यक्रम को सफल बनावें ं। यह कार्यक्रम आपका है और आपके लिए ही सारी व्यवस्थायें की गई है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, एस के जी रहाटे, अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) आर के मल्लीक, आयुक्त संताल परगना प्रमंडल डाॅ0 प्रदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जय प्रकाश झा, प्रशिक्षु आईएएस विशाल सागर, उप विकास आयुक्त शशिरंजन व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
गुरुवार, 14 सितंबर 2017
दुमका : मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक ने हवाई अड्डा, दुमका का लिया जायजा
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें