मोदी, जिनपिंग की मंगलवार को होने वाली बैठक पर सबकी निगाहें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

मोदी, जिनपिंग की मंगलवार को होने वाली बैठक पर सबकी निगाहें

all-eyes-on-pm-modi-president-xi-jinping-meeting-on-tuesday
शियामेन 04 सितम्बर, पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और लश्करे-तैयबा सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों की हिंसा की भर्त्सना तथा आतंकवाद से मुकाबले के लिये व्यापक उपाय करने के आह्वान को लेकर ब्रिक्स घोषणापत्र जारी किये जाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आैर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मंगलवार को होने वाली बैठक की ओर सभी की निगाहें लगी हुई है। श्री मोदी चीन के फुजियान प्रांत में तटीय शहर शियामेन में आयोजित नौवीं ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग ले रहे हैं। डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन के बीच गतिरोध के परिप्रेक्ष्य में श्री मोदी और श्री जिनपिंग की बैठक को महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। हालांकि श्री मोदी और श्री जिनपिंग की बैठक के समय को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि बैठक के दौरान डोकलाम क्षेत्र का विवाद भी बातचीत का एक मुद्दा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: