नयी दिल्ली, 13 सितम्बर, कांग्रेस ने आज कहा कि 2019 के आम चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति तैयार होगी और नेता भी उभर कर सामने आ जायेगा। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग मेंं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि पार्टी में फिलहाल संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। वर्ष 2019 में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी नेतृत्व और रणनीति से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि आम चुनाव तक पार्टी की रणीनीति भी बन जाएगी और नेता भी उभर आएगा। उल्लेखनीय है कि श्री गांधी ने कल अमेरिका में कहा था कि वह पार्टी का अध्यक्ष पद स्वीकार करने के लिये तैयार हैं लेकिन इस बारे में फैसला पार्टी को करना है। श्री गांधी के अमेरिका में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने देश की तस्वीर दुनिया के समक्ष रखी है। उन्होंने देश की वास्तविक स्थिति को बयां किया है। देश में जो माहौल है श्री गांधी ने उसी पर टिप्पणी की है। देश में पत्रकारा मारे जा रहे हैं और असहिष्णुता का माहौल है। प्रधानमंत्री को इस स्थिति को लेकर आत्मअवलोकन करना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्तराष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने भी भारत के माहौल को लेकर उसकी आलोचना की है। भारत भी परिषद का सदस्य है । इससे पहले देश के समक्ष कभी ऐसी स्थिति नहीं आयी।
गुरुवार, 14 सितंबर 2017

आम चुनाव तक रणनीति भी बनेगी,‘नेता’ भी उभरेगा : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें