दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव 15 सितम्बर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 10 सितंबर 2017

दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी का चुनाव 15 सितम्बर को

betiyah-thipt-credit-election
बेतिया। जी हां, काफी मेहनत के बाद बेतिया और पटना में सोसायटी बन पायी। इसमें अमेरिकन जैसुइट की भूमिका अधिक थी। इसे दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी  लिमिटेड के सदस्य बढ़ा रहे हैं।आज न्यूनतम व्याज लेकर अधिकतम 20 हजार रू.दे पा रहे हैं। इसमें तमाम सदस्यों का सहयोग मिलता है। खैर, दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की खास भूमिका है। तमाम सदस्यों द्वारा निर्वाचित अथवा सर्वसम्मति से चयन करते हैं अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष और सदस्यों। बताया गया कि दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के कुछेक लोगों के कारण आम चुनाव नहीं करवाया जा सकता था। इसका परिणाम कार्यकारिणी समिति के सदस्य के रूप में 17 सालों से कुंडली मारकर बैठ गये थे। ऐसे लोग नहीं करवाना चाहते थे। घालमेल कर सर्वसम्मति (निर्विरोध) कार्यकारिणी समिति के सदस्य बन जाते थे। काफी मशक्कत करने के बाद 15 सितम्बर को आम चुनाव होने जा रहा है। इस बार दाल गलने नहीं दिया गया। हालांकि घर के आसपास रहने वाले और रिश्तेदारों को मिलाकर सोसायटी के जिला कार्यालय में भेजने वाले थे। अपने 9 लोगो को चयन कर बकायदा  निर्विरोध निर्वाचित करावाने में थे। कुछ लोगों की सक्रियता से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। बतौर वैकल्पिक 9 लोगों को मैदान में उतार दिया गया। ऐसा कर देने चुनाव करवाना अनिवार्य हो गया।


हां, काफी दिनों की प्रतीक्षा के बाद दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड  के सदस्यों  का चुनाव होने जा रहा है। जिसमें कुल 16 लोगों ने नामांकन पत्र भरा है। सभी दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के सदस्यों  से निवेदन किया गया है कि जिनका खाता इस सोसाइटी लिमिटेड में है वे लोग दिनांक 15/09/2017 को बेतिया ब्लॉक आफिस में सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे के बीच अपनी कीमती वोट का उपयोग करें। सही व्यक्ति का ही चुनाव करने में अपना योगदान दें l वोट देने के लिए आप अपना पासबुक और कोई पहचान पत्र ( वोटर आइडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि ) ले कर जाए दी बेतिया पैरिश थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में कार्य सेवा करने वाले प्रत्याशी हैं। सर्वश्री 1 अजीत पौल साह 2 जोसेफ माइकल (जोई माइकल) 3 रेमंड रेमी 4 तारा क्लेमेंट 5 अगस्तिन आदम 6 सुनील डीक्रूज़ 7 रंजीत सर 8 उषा सल्वतोरी 9 कुलदीप तिर्की 10 रीता पीटर 11 फिलिप पास्कल 12 मेरी वायलेट 13 रेजी एडविन 14 मेरी माइकल 15 सल्वतोरी बाप्तिस्ट 16 स्वाती ओस्ता

सभी 16 प्रत्याशियों को निर्वाचन चिन्ह आवंटित है। अजीत पौल साह का निर्वाचन चिन्ह 1 स्लेट है।

कोई टिप्पणी नहीं: