बिहार राज्य भवन निर्माण निगम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये पांच करोड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 19 सितंबर 2017

बिहार राज्य भवन निर्माण निगम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये पांच करोड़

bihar-state-building-construction-corporation-donates-five-crores-in-chiefe-ministers-relief-fund
पटना 19 सितंबर, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने राज्य में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का अंशदान किया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा ने बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से आज यहां पांच करोड़ और बिहार राज्य रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। वहीं, राहत कोष के लिए बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम की ओर से गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी एवं निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने डेढ़ करोड़ रुपये, इंडियन आॅयल बरौनी ने 63,84,060 रुपये और पारस अस्पताल की तरफ से डाॅ. हई ने पांच लाख रुपये का अंशदान किया। महाधिवक्ता ललित किशोर ने अपनी तरफ से तथा बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में कुल सात लाख 47 हजार 918 रुपये का चेक मुख्यमंत्री श्री कुमार को सौंपा। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत प्रताप, अरविंद उज्ज्वल समेत कई अन्य विधि अधिकारी भी उपस्थित थे। इनके अलावा विधायक शशि भूषण हजारी ने 51 हजार रुपये तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बिहार की ओर से विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर, महासंघ के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार, अध्यक्ष रजनीश कुमार ने एक लाख रुपये का चेक श्री कुमार को सौंपा। मुख्यमंत्री ने राहत कोष में अंशदान करने के लिये सभी को धन्यवाद दिया तथा उनकी इस सामाजिक पहल की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं: