भाजपा सरकार 17 सितंबर को ‘सेवा दिवस’ मनायेगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 15 सितंबर 2017

भाजपा सरकार 17 सितंबर को ‘सेवा दिवस’ मनायेगी

bjp-government-celebrate-service-day-on-17th
नयी दिल्ली, 15 सितंबर, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार 17 सितंबर को ‘सेवा दिवस’ के तौर पर मनायेगी। इस दौरान श्रमदान के साथ शौचालय निर्माण एवं अन्य स्वच्छता अभियान चलाये जायेंगे । 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को पत्र लिखकर उनसे अपने निर्वाचन क्षेत्र, रिहाइशी इलाकों और अन्य जगहों पर ऐसी गतिविधियों के लिये इंतजाम करने और वहां मौजूद रहने को कहा है। भारती ने अपने पत्र में कहा कि उनका मंत्रालय मंत्रियों को सहायता की पेशकश करेगा और ऐसी पहल को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेगा। पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने कल कहा था कि इस अभियान में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों , मुख्य मंत्रियों और सांसदों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों की सहभागिता होगी। इस दौरान स्वच्छता और शौचालयों के निर्माण के लिये श्रमदान किया जायेगा। इसके साथ ही अपने आसपास के इलाके को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिये लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस दौरान सार्वजनिक और पर्यटक स्थलों की सफाई का भी लक्ष्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: