कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए तैयार है केंद्र : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए तैयार है केंद्र : राजनाथ

central-govt-is-ready-to-resolve-the-kashmir-issue-rajnath
श्रीनगर 11 सितम्बर, केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज दोहराया कि कश्मीर मुद्दे के समाधान को लेकर केंद्र सरकार सभी पक्षों से बातचीत के लिए तैयार है। जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर आये श्री सिंह ने यहां से जम्मू रवाना होने से पहले संवाददाताओं को बताया कि विभिन्न संगठनाें के करीब 55 प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की है। केंद्र सरकार कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए सभी पक्षों से बातचीत के लिए राजी है, हालांकि ऐसी किसी बातचीत के लिए किसी को औपचारिक आमंत्रण नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, “ मैं कश्मीर मुद्दे के समाधान के प्रति इच्छुक पक्षों से बातचीत के लिए खुले दिल और दिमाग से यहां आया हूं। ” उन्होंने कहा कि राज्य का यह उनका पांचवा दौरा है और यह इस बात काे इंगित करता है कि राज्य में शांति की बहाली को केंद्र कितना महत्व देता है। श्री सिंह ने कहा , “ राज्य में शांति और विकास की बहाली के लिए अगर मुझे 50 बार भी यहां का दौरा करना पड़े तो मैं कोई संकोच नहीं करूंगा। हम कश्मीर समस्या का समाधान चाहते हैं और इसके लिए हम यहां के लोगों से मिलने लगातार आ रहे हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: