पटना, 10 सितम्बर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद के आह्वान पर आगामी 5 और 6 अक्टूबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों (समाहरणालयों) पर जुझारू जन सत्याग्रह के आयोजन कर केन्द्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए आम आदमी पक्षी विकास माॅडेल अपनाने और आम आदमी की ज्वलंत समस्याओं का निदान करने की मांग की जाएगी। उक्त जन सत्याग्रह की तैयारियों के प्रथम चरण में विगत 1 से 10 सितम्बर तक गांवों में पार्टी इकाइयों की तरफ से पदयात्रा के आयोजन कर जनसत्याग्रह के मुद्दों की जानकारी देने के साथ-साथ बाढ़-सुखाड़ एवं अन्य समस्याओं के संबंध में जमीनी स्तर पर तथ्य जुटाने के काम में साढे़ तीन हाजर से अधिक कम्युनिस्ट कार्यकत्र्ताओं की टोलियों ने व्यापक जनसंपर्क किया। तैयारी के दूसरे चरण में 11 से 20 सितम्बर तक राज्य के सात कोनों से सात जीप जत्थे निकालकर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हजारों छोटी-बड़ी सभाओं को पार्टी के राज्य नेताओं का अभियान दल संबोधित करेगा और आम लोगों से जनसत्याग्रह में शामिल होने की अपील करेगा। आज राजधानी पटना स्थित जनषक्ति भवन परिसर से लाल झंडों व रंगारंग बैनरों से सजे जीप जत्थों को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता एम. जब्बार आलम ने लाल झंडे सौंप कर फ्लैग आॅफ किया। रातों रात ये जत्थे अपने गंतब्य पर पहुंच जाएंगे, जहां से 11 सितम्बर से कार्यक्रम आरंभ होना है। उपरांत इसके 2, 3 ,4 अक्टूबर को तैयारियों के तीसरे चरण में सभी जिलों में प्रचार गाड़ियाँ दौड़ेंगी और जनसत्याग्रह को सफल बनाने की अंतिम अपील आम जनगण से करेगी। 5-6 अक्टूबर को लगातार दो दिनों तक राज्य के सभी समाहरणालयों का काम-काज ठप्प किया जाएगा।
रविवार, 10 सितंबर 2017
Home
Unlabelled
बिहार : भाकपा का जुझारू जन सत्याग्रह का आयोजन
बिहार : भाकपा का जुझारू जन सत्याग्रह का आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें