मुमताज का किरदार निभाना चाहती है डेजी शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 7 सितंबर 2017

मुमताज का किरदार निभाना चाहती है डेजी शाह

daisy-shah-wants-to-play-mumtaz-s-character
मुंबई, 06 सितंबर, बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह सिल्वर स्क्रीन पर बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज का किरदार निभाना चाहती है। वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म जय हो से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली डेजी शाह पिछले कुछ समय से पर्दे से दूर रही है। जल्दी ही उनकी एक नई फिल्म ‘रामरतन’ रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान डेजी ने कहा कि इन दिनों बहुत से कलाकारों की जिंदगियों पर बायोपिक फिल्में बन रही हैं, यदि उन्हें अवसर मिला तो वो बीते दिनों की मशहूर एक्ट्रेस ‘मुमताज’ की बायोपिक में काम करना चाहेंगी। डेजी शाह ने कहा कि उनकी जिंदगी मुमताज से बहुत मिलती-जुलती है। करियर के मामले में मुमताज पहले एक डांसर थीं जो बाद में हीरोइन बन गईं। उनका कहना है कि ऐसा ही कुछ उनके साथ भी हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: