समस्तीपुर : विधायक के बाद अब व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 13 सितंबर 2017

समस्तीपुर : विधायक के बाद अब व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगी

demand-50-lakhs-to-businessman-samastipur
समस्तीपुर 13 सितम्बर, बिहार में ढाका के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक से रंगदारी मांगे जाने के दूसरे दिन अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर सीधी चुनौती देते हुए समस्तीपुर शहर के एक प्रमुख व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांगी है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के दलसिंहसराय नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और प्रमुख व्यवसायी सुशील कुमार सुरेका से अपराधियो ने उनके मोबाईल पर फोन कर 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को हत्या कर देने की घमकी भी दी है। इधर, जिले के दलसिंहसराय बाजार के कपड़ा व्यवसायी विजय पोद्धार से भी अज्ञात अपराधियों ने मोबाईल पर 30 लाख रुपये रंगदारी मांगी की है। दोनो मामलों में जिले के दलसिंहसराय थाना में कुख्यात अपराधी डब्लू झा और पप्पू चौधरी के विरूद्व नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक फैसल रहमान को फाेन कर मंगलवार को अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: