पुलिस ब्यूरो में वेतनमानों में विसंगति : राजनाथ सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 सितंबर 2017

पुलिस ब्यूरो में वेतनमानों में विसंगति : राजनाथ सिंह

discrepancies-prevail-in-pay-scales-of-police-bureau-rajnath
नयी दिल्ली 08 सितम्बर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के कुछ पदों और उसमें प्रतिनियुक्ति पर काम करने वाले कर्मचारियों के वेतनमानों में विसंगति को दूर किये जाने की जरूरत है। श्री सिंह ने आज यहां ब्यूरो के नये मुख्यालय के भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि ब्यूरो में कुछ पदों तथा इसमें प्रतिनियुक्ति पर आने वाले कर्मचारियों के वेतनमानों में विसंगति है। उन्होंने कहा कि इसे दूर किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ब्यूरो की अन्य प्रशिक्षण संस्थानों की तर्ज पर 30 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देने की मांग पर विचार करेगा जिससे कि इस संस्थान में और अधिक अधिकारी कार्य करने के लिए आगे आयें। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण देने वाले अधिकारियों को पदकों से भी सम्मानित किया। पुड्डूचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी , खुफिया ब्यूरो के निदेशक राजीव जैन तथा केन्द्रीय पुलिस बलों के प्रमुख भी इस समारोह में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: