नयी दिल्ली 07 सितम्बर, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय पुलिस बलों को अत्याधुनिक हथियारों , उपकरणों और अन्य साजो-सामान से लैस किये जाने पर जोर देते हुए आज कहा कि नजरंदाज किये जाने के बजाय इन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिए, श्री सिंह ने सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रमों द्वारा केन्द्रीय पुलिस बलों को कुछ अत्याधुनिक हथियार और उपकरण सौंपे जाने के मौके पर यहां आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में कहा कि इस मामले में केन्द्रीय पुलिस बलों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है लेकिन उन्हें उम्मीद है कि नयी रक्षा मंत्री इस पर विचार करेंगी। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक उपकरणों की कमी के चलते केन्द्रीय पुलिस बलों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। गृह मंत्री ने कहा कि इन उपक्रमों से केन्द्रीय पुलिस बलों को साजो सामान की आपूर्ति तेज करने के लिए कोई वैकल्पिक तंत्र भी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जवान बडी ही प्रतिकूल परिस्थितयों में काम करते हैं इसलिए उन्हें अत्याधुनिक और हल्के हथियार तथा उपकरण मुहैया कराये जाने जरूरी हैं। इस सिलसिले में उन्होंने हल्की बुलेट प्रूफ जैकेटों तथा हेलमेट का उदाहरण दिया। गृह मंत्री ने कहा कि नयी जैकेटों का वजन काफी कम हुआ है लेकिन अभी इसे और कम किया जा सकता है। इनसे हल्की जैकेटें बनायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी जवानों को जो हेलमेट दिये जा रहे हैं वे काफी वजनी हैं और उन्हें लंबे समय तक पहन कर रखना कठिन काम है।
शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

केन्द्रीय पुलिस बलों को न करें नजरंदाज : राजनाथ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें