आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5.7 प्रतिशत पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

आर्थिक वृद्धि दर घटकर 5.7 प्रतिशत पर

economic-growth-slows-down-to-5-7-percent
नयी दिल्ली 31 अगस्त, विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में कमी होने के कारण मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक विकास की वृद्धि दर घटकर 5.7 प्रतिशत रह गयी है। सरकार के आज यहां जारी आंकड़ों में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2017- 18 की अप्रैल से जून तक की अवधि में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत पर दर्ज की गयी है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकडा 7.9 प्रतिशत रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं: