हाजीपुर 01 सितम्बर, बिहार में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव में उत्पाद विभाग की कथित लापरवाही से कई एकड़ में लगी लाखों रुपये मूल्य की धान की फसल नष्ट हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि वारिसपुर गांव स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान पार्षद सुबोध राय की बंद शराब फैक्ट्री तरंगनी लीकर प्राईवेट लिमिटेड पहुंच कर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को 29 हजार 600 लीटर शराब खेत में एक गड्डा खोदकर बहा दी थी। वहीं, खेत की मालकिन और किसान गायत्री देवी ने उत्पाद विभाग पर उनके खेत में लगी धान की फसल को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से उनके साथ अन्य किसानों की कई एकड़ में लगी धान की फसल जल गयी है जिससे लाखों रुपये की क्षति हुई है। शराब के असर के कारण आने वाले समय में दूसरी फसल की उपज होने पर भी संदेह है। इस बीच उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि उन्होंने उत्पाद नीति के तहत ही बरामद शराब को नष्ट किया है। साथ ही एक बड़ा गड्डा खोदकर शराब को बहाया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल माह से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है।
शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

उत्पाद विभागीय लापरवाही से वैशाली में शराब से कई एकड़ में लगी फसल नष्ट
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें