उत्पाद विभागीय लापरवाही से वैशाली में शराब से कई एकड़ में लगी फसल नष्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

उत्पाद विभागीय लापरवाही से वैशाली में शराब से कई एकड़ में लगी फसल नष्ट

exice-department-flow-alcohal-in-farm-crop-damage
हाजीपुर 01 सितम्बर, बिहार में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव में उत्पाद विभाग की कथित लापरवाही से कई एकड़ में लगी लाखों रुपये मूल्य की धान की फसल नष्ट हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि वारिसपुर गांव स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान पार्षद सुबोध राय की बंद शराब फैक्ट्री तरंगनी लीकर प्राईवेट लिमिटेड पहुंच कर उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को 29 हजार 600 लीटर शराब खेत में एक गड्डा खोदकर बहा दी थी। वहीं, खेत की मालकिन और किसान गायत्री देवी ने उत्पाद विभाग पर उनके खेत में लगी धान की फसल को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही से उनके साथ अन्य किसानों की कई एकड़ में लगी धान की फसल जल गयी है जिससे लाखों रुपये की क्षति हुई है। शराब के असर के कारण आने वाले समय में दूसरी फसल की उपज होने पर भी संदेह है। इस बीच उत्पाद अधीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि उन्होंने उत्पाद नीति के तहत ही बरामद शराब को नष्ट किया है। साथ ही एक बड़ा गड्डा खोदकर शराब को बहाया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल माह से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। 

कोई टिप्पणी नहीं: