जीएसटीएन पोर्टल पर हर घंटे 80,000 रिटर्न दाखिल : चेयरमैन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 21 सितंबर 2017

जीएसटीएन पोर्टल पर हर घंटे 80,000 रिटर्न दाखिल : चेयरमैन

gdt-portal-return-80-thousand-per-day-chairman
नयी दिल्ली, 20 सितंबर, अगस्त के आरंभिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए अंतिम दिन भारी संख्या में कारोबारियों ने जीएसटी नेटवर्क पोर्टल का रुख किया और हर घंटे 80,000 से ज्यादा जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किए गए हैं। यह जानकारी आज जीएसटीएन के चेयरमैन अजय भूषण पांडे ने दी। उन्होंने कहा कि जीएसटीआर-3बी के रूप में अगस्त का रिटर्न भरने के लिए कारोबारियों के पास मध्यरात्रि तक का समय था और जीएसटीएन पोर्टल को अतिरिक्त भार लेने के लिए तैयार रखा गया था। एक जुलाई को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू किए जाने के बाद यह दूसरा महीना था जब जीएसटीआर-3बी फॉर्म दाखिल किए जाने थे। इसी महीने जीएसटीएन पोर्टल के चेयरमैन पद को संभालने वाले पांडे ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में जीएसटीएन सही तरीके से काम कर रहा है और इस पर हर घंटे करीब 80,000 से ज्यादा जीएसटीआर-3बी रिटर्न अपलोड स्वीकार किए जा रहे हैं।’’ जीएसटीएन इस नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के लिए तकनीकी रीढ़ का काम करता है। पिछले महीने करीब 47 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किए गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: