झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 सितम्बर

भाजपा केंद्रीय संगठन के निर्देश पर श्री सिंह 9 को झाबुआ में

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय संगठन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री रतलाम - झाबुआ संसदीय निर्वाचन क्षैत्र के दो दिवसीय प्रवास पर आगामी 8 सितम्बर से रहेंगे। इस दौरान वे रतलाम और झाबुआ जिले में भाजपा संगठन की महत्वपूर्ण बैठके लेकर क्षैत्र की स्थितियों का जायजा लेंगे। यह जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया 9 सितम्बर को उप्र के मंत्री श्री सिंह झाबुआ जिला प्रवास रहेंगे। इस दौरान जिले के मेघनगर स्थित बाफना कॉलेज परिसर में आयोजित विभिन्न सत्रो की बैठक लेकर वे भाजपा के अपेक्षित पदाधिकारियों , जनप्रतिनिधियो , प्रमुख कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिको से विचार विमर्श कर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।जिलाध्यक्ष श्री भावसार ने बताया इस दिन बैठको का क्रम सुबह 8 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलेगा। जिसकी शुरुआत प्रातः 8 बजे होने वाली बैठक से होगी।इसमें संभागीय संगठन मंत्री , जिले में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी , जिलाध्यक्ष , महामन्त्री , जिला प्रभारी , लोकसभा प्रभारी अपेक्षित रहेंगे। द्वितीय बैठक प्रातः 10 बजे आरम्भ होगी। जिसमें विधायक , पूर्व जिलाध्यक्ष , नगर निकायों के अध्यक्ष , मण्डी अध्यक्ष , लोकतंत्र सेनानी व प्रमुख कार्यकर्ता अपेक्षित है। प्रातः 11 बजे श्री सिंह कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। उन्होंने बताया दोपहर की बैठके 1 बजे आरम्भ होगी जिसमें जिला पदाधिकारी ,सभी मण्डलों के अध्यक्ष एवं मण्डल प्रभारी अपेक्षित है।दोपहर 2.30 बजे सोशल मीडिया के प्रमुख कार्यकर्ताओ को श्री सिंह मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।इसी क्रम में दोपहर 3 बजे आयोजित बैठक में प्रदेश एवं जिला के मोर्चा - प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं संयोजकों को श्री सिंह मार्गदर्शन देंगे।उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने दी।


क्षैत्र की बालिकाओ की उच्च शिक्षा हेतु पर्याप्त साधन जुटाए जाएंगे - अध्यक्ष श्री भावसार
  • कन्या महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित

jhabua news
झाबुआ । जिले के इस महत्वपूर्ण कन्या महाविद्यालय में शिक्षा और विद्यार्थियों के हित में अनेक कार्य किए जाने की पूर्ण संभावनाएं आज भी मौजूद हैं। जिनके सम्बन्ध में विद्यार्थियों , कॉलेज परिवार और समाज जनो के साथ विचार विमर्श कर शासन और समाज के सहयोग से आगामी दिनों में कार्य करते हुए सभी आवश्यक साधन - सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि इस क्षैत्र की बालिकाओ की उच्च शिक्षा सम्बन्धी समस्याओ का समाधान हो सके। उक्त विचार उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन द्वारा स्थानीय कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री किर्ती भावसार ने पदभार ग्रहण पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।संस्था प्राचार्य श्री सीएस चैहान द्वारा पदभार ग्रहण करवाने की प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई।पदभार ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने कहा इस आदिवासी बहुल जिले के मुख्यालय पर स्थित यह कन्या महाविद्यालय अँचल की बेटियों के कैरियर निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।जनभागीदारी समिति के माध्यम से इस महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु शासन स्तर से जितने बेहतरीन प्रयास किए जा सकते है , उन सारे प्रयासो को धरातल पर मूर्त रूप दिलवाने में सत्तारूढ़ दल के जिला मुखिया के नाते मैं अपने प्रयासों में कभी पीछे नहीं रहूंगा। नवीन भवन एवं परिसर की आवश्यकता इस कॉलेज की सर्वोच्च आवश्यकता में से प्रमुख हैं। इस सम्बन्ध में शीघ्र ही जिलाधीश से चर्चा कर शासन स्तर पर अवगत कराया जाएगा।प्रत्येक विद्यार्थी कॉलेज फीस के रूप में एक अंश जनभागीदारी के रूप में भी अदा करता हैं। उनके पैसो का समुचित उपयोग किया जाएगा।भाजपा के पूर्णकालिक श्री नवीन कुवादे ने कहा जनभागीदारी शुल्क के माध्यम से मिलने वाली राशि का उपयोग कॉलेज के चहुमुंखी विकास में किया जाना विद्यार्थी हित में होता है। भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार द्वारा बेटियों की बेहतरी के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई है , जो उनके जन्म से लेकर जीवन के प्रत्येक पहलू को छूती है।इस संस्था के विकास के लिए भाजपा की राज्य और केंद्र सरकार से यथासम्भव सरे सहयोग लिए जाएंगे। पदभार ग्रहण समारोह में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय प्राचार्य श्री चैहान का सम्मान किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्री गोपालसिंह पँवार , भाजपा अजजा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामन्त्री श्री कल्याणसिंह डामोर , जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार , पार्षद श्री अजय सोनी , नगर उपाध्यक्ष श्री अंकुर पाठक , श्री राजा ठाकुर , श्री जयेंद्र बैरागी , श्री गोपाल बुंदेला , श्री रमसू पारगी व अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।संचालन शहीद चंद्रशेखर आजाद जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री यशवंत भण्डारी ने किया व आभार प्राचार्य श्री चैहान ने माना।

सार्वजनिक गणेषोत्सव का निकला विषाल  विसर्जन जुलुस, खाचरौद की झांकी ने सभी का मन मोहा
  • आतिशबाजी एवं बेंडबाजों के साथ किया श्रीजी का विसर्जन

झाबुआ । श्री गणेश अर्थवशीष के मंत्रोच्चार के साथ पाठ के साथ ही स्थानीय राजवाडा चैक स्थित सार्वजनिक गणेश मंडल द्वारा भगवान श्रीगणेशजी की पंडित जैमिनी शुक्ला व्दारा पूजा एवं आरती संपन्न कराये जाने के साथ ही रात्री 8 बजे से राजवाडा चैक से भव्य गणेश विसर्जन जुलुस का नगर में आयोजन किया गया । गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरसर तु जल्दी आ के गगनभेदी नारों के साथ तीन झांकियों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा में  नगर के गणमान्य जनों ने बढ चढ कर भागीदारी की । राजवाडा चैक से निकाली गई झांकियों में प्रथम झांकी मे भगवान गणेशजी को बिराजित किया गया था, दगूसरी झांकी में  भगवान परशुराम  की झांकी को राजकुमार देवल ने जीवन्तता प्रदान की । वही मुख्य आकर्षण का केन्द्र खाचरौद से आई सूरसा के मुह से समुद्र पार करते समय हनुमानजी के द्वारा सुक्ष्म रूप बना कर मुंह से अन्दर बाहर आने का दृश्य देख कर नगरवासियों ने भगूरी भूरी प्रसंशा की । खाचरौद की झांकी  मोहनलाल बंबेरिया, प्रभूलाल मंडावलिया, गोपाल सगीत्रा, बाब्रुलाल मदारिया, काना मेहता , रामलाल वाकतरिया, दिनेश बंबोरिया, पवन बंबोरिया ने झांकी की विद्युत व्यवस्था एवं आकर्षक तरिके से प्रस्त्रुत करने में अपनी अहम भूमिका निभाइ । झांकी के चल समारोह में सबसे आगे कुक्षी की टीम द्वारा आकर्षक आतिशबाजी की जारही थी, उसके पीछे बेंड पर सुमधुर भजनों की धुन से पूरा वातावरण गणेशमय हो रहा था । इसके बाद नगर के गणमान्य नागरिक एवं मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण चल रहे थे । नगरपालिका अध्यक्षा मन्नु डोडियार, डा. केके त्रिवेदी, राजेन्द्र अग्निहौत्री,नानालाल कोठारी, भागवत शुक्ला, सौभाग्यसिंह चैहान,नीरजसिंह राठौर, अजय रामावत,  जयेन्द्र बैरागी, शरद शुक्ला, जनार्दन शुक्ला, रविवराज राठौर रामेश्वर सोनी,मनीष व्यास, धर्मेन्द्र मालवीय,सत्यनारायण शर्मा, राम गोपाल सोनगरा , लोकेन्द्रसिंह चैहान, जितेन्द्र शाह अब्बु दादा, सुरेश कांठी सहित बडी संख्या में लोगों ने चल समारोह में भागीदारी की नगर के राजवाडा चैक, आजाद चैक बाबेल चैराहा, थांदला गेट, बस स्टेंड होते हुए झाकियां मध्यरात्री को रंगपुरा स्थित अनास नदी पर पहूंची जहां प्रशासन द्वारा नियत स्थान पर श्रीगणेश जी पूजा आरती करके मंत्रोच्चार के साथ विसर्जन किया गया । नगर की परंपरा के अनुसार झांकियो को देखने के अिलये बडी संख्या में गा्रमीणजन भी सडक किनारे एकत्रित हुए एवं खाचरौद से आई झांकी को देख कर सभी से मुक्त कंठ से सराहना की । मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री एवं महा सचिव नानालाल कोठारी ने नगरवासियों को 12 दिवसीय गणेशोत्सव को तन मन धन से सफल बनाने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।

गणेष विसर्जन के बाद हुआ भंडारे का आयोजन, सैकडोे लोगों ने ग्रहण की प्रसादी

झाबुआ । विवेकानंद कालोनी मे उमापति मित्र मंडल द्वारा मंगलवार रात्री को गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया । इसमे विवेकानंद कालोनी, हाउंसिंग बोर्ड कालोनी, लक्ष्मीनगर कालोनी के महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया । बेड बाजों के साथ जुलुस के साथ रंगपुरा मे अनास तट पर विसर्जन किया गया । वही रात्री में उद्योगपति मनोज भाटी द्वारा अपने पिताजी की स्मृति में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसादी का लाभ लिया । इस आयोजन में मनोज भाटी, ओम प्रकाश शर्मा, लाला शाह,श्री पण्डया, पम्मी राठौर, आदि के अलावा महिला मंडल की सदस्याओं ने भी सराहनीय योगदान दिया ।


दिंगबर समाज मे दसलक्षण पर्व का धुमधाम से हुआ समापन, तपस्वियों का किया गया बहुमान

झाबुआ । स्थानीय दिगंबर जैन समाज झाबुआ मे उत्तम ब्रह्मष्चर्य की महिमा के साथ दस लक्षण पर्व पर्यूषण की पूर्णाहूति संपन्न हुई । समाज के आशीष डोसी ने बताया कि प्रातःकाल भगवान श्री शांतिनाथ का नसियाजी में चन्द्रप्रभूजी भगवान का भक्तिभाव से अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न हुई इसके नित्य नियम की पूजा तािा दस लक्षण पूजा ब्रह्मचारिणी दीदी चन्द्रलेखा जी एवं श्री सेठी द्वारा संपन्न कराई गई । इस अवसर पर दीदी चन्द्रलेखा द्वारा बारह भारवा का भी विवेचन किया गया । इसी कडी मे दीदी एवं संेठीजी द्वारा उत्तम ब्रह्मष्चर्य व्रत की सम्पूर्ण विवेचना कर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई । उन्होने बताया कि गरिष्ठ भोजन की कामना मात्र से भी ब्रह्मश्चर्य व्रत का खंडन हो जाता है । अपनी आत्मा को पूर्णरूप से निर्मल बनाने पर जोर देते हुए कहा कि मनुष्य संसार में रह कर भी पूर्ण ब्रह्मश्चर्य का पालन कर सकता है एवं गृहस्थ जीवन अपने परिणामों को शुद्ध बना कर आत्म साधना कर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रेषित हो सकता है । इसी कडी में शाम को 5 बजे भगवान वासु पूज्य के माक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में अनन्त चतुर्दशी पर भगवान का 11 कलशो का अभिषेक एवं शांति धारा की गई । इसके प्श्चात भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत क्षमा वीरस्य भूषणम् को ध्यान में रखते हुए समग्र संसार के सभी जीवों  से बैर भाव मिटा कर क्षमा याचना कर उनकी मंगल कामना की गई ं। इसी कडी में समाज की दो तपस्वियों रीना संजय शाह एवं तन्वी यशवंत जेन के दस लक्षण पूर्व के 10 उपवास की पूर्णाहूति होने पर समाज द्वारा बहुमान किया गया एवं उनके देव पूजन के पश्चात शोभायात्रा का कार्यक्रम धुधाम से संपन्न हुआ ।

प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग जिले के भ्रमण पर संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम में होगे सम्मिलित

झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन 7 सितम्बर को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग 7 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे झाबुआ पहंुचकर जिले में डी.आर.पी.लाईन झाबुआ के सामुदायिक भवन में आयोजित ‘‘न्यू इंडिया मंथन संकल्प से सिद्धी‘‘ कार्यक्रम में सम्मिलित होगे। उसके बाद अपरान्ह 3.45 बजे से कलेक्टर सभा कक्ष झाबुआ में जिला अधिकारियो की बैठक लेगे। तत्पश्चात झाबुआ से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु. लीना पिता प्रदीप भूरिया उम्र 19 वर्ष निवासी एल.आई.सी. कालोनी झाबुआ, विकास खण्ड झाबुआ को 1 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है एवं शेष किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त समस्याअ¨ं पर समयावधि मे कार्यवाही नही करने पर अर्थदण्ड अधिरोपित, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की कार्यवाही
     
झाबुआ । ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त समस्याअ¨ं पर समयावधि मे कार्यवाही नही करने पर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ श्री पी.सी. वर्मा के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 250 रूपये एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंशी जनपद पंचायत रानापुर के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 500 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान आज पोषण दस्तक एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ । राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान आंगनवाडी केन्द्रो पर पोषण जागरूकता को बढावा देने के लिए ग्रामीणो को समझाया जा रहा है, पोषण विविधता के बारे में बताया जा रहा है, स्थानीय खाद्य सामग्री के उपयोग को बढावा देने की सलाह दी जा रही है। किचन गार्डन लगाने हेतु महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, ने बताया कि पोषण सप्ताह के दौरान आज आंगनवाडी केन्द्रो पर पोषण दस्तक एवं पोषण प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं ग्रामीणो से स्थानीय सहयोग से बच्चो को रूचिकर व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराये जाने पर चर्चा की गई। निबंध प्रतियोगिता ‘‘कैसा हो अपने गांव का संतुलित भोजन‘‘आयोजित होगी 7 सितम्बर पंचम दिवस को कन्या महाविद्यालयो में पोषण परिचर्चा तथा विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता ‘‘कैसा हो अपने गांव का संतुलित भोजन‘‘ विषय पर आयोजित की जाएगी। सब्जियो और फलों के बीज का वितरण कराया जायगा।

उत्खनिपट्टा पर आपत्ति हो, तो 15 दिवस के भीतर दर्ज करे

झाबुआ । जिला खनिज अधिकारी देविका परमार ने बताया कि आवेदक श्री बाबुसिंह कटारा पिता भारतसिंह कटारा निवासी जुनी रम्भापुर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा ग्राम नवापाडा पटवारी हल्का नं. 47 तहसील मेघनगर जिला झाबुआ की शासकीय भूमि का उत्खनिपटटा प्राप्त करने हेतु 30 अगस्त 2017 को आवेदन दिया है। क्षैत्र के किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो 15 दिवस के भीतर खनिज कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर मय प्रमाण के प्रस्तुत करे। निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त आपत्ति पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जावेगा।

हडमंतिया में लोक कल्याण शिविर संपन्न

jhabua news
झाबुआ । ग्राम हडमंतिया जनपद पंचायत झाबुआ में आज लोक कल्याण शिविर आयोजित कर ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में एसडीएम झाबुआ श्री आर एस बालोदिया, एलडीएम श्री अरविंद कुमार, सीईओ जनपद श्री पी.सी.वर्मा सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं प्राप्त आवेदनो का निराकरण किया गया। शिविर में ग्रामीणो को बताया गया कि आपके जिले के 8 बच्चों का डाॅक्टर बनने के लिए एवं 55 बच्चों का इंजीनियर बनने के लिए चयन हुआ है। इसलिए लडका लडकी दोनो को पढाये ताकि जिले के बच्चे डाॅक्टर इंजीनियर एवं प्रशासनिक आॅफीसर बन सके। जिन बच्चों की पढाई में रूचि है, उनकी शिक्षा व्यवस्था के लिए भी सरकार द्वारा सब तरह से सहयोग किया जा रहा है। एवं ऐसे बच्चे जो पढाई में कमजोर है एवं आगे पढना नहीे चाहते ऐसे बच्चे भी निराश न हो शासन द्वारा उनको स्वरोजगार के लिए मुख्य मंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद स्वयं का कारोबार करने के लिए बैंक से ऋण की व्यवस्था भी सरकार द्वारा करवाई जाएगी। आप सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजकर उनकी पढाई पूर्ण अवश्य करवाये। गाॅव में ग्राम पंचायत में उपलब्ध पेयजल टेंकर का उपयोग शादी ब्याह, मकान बनाने, ईंट भटटे में पानी परिवहन के लिए करे, तो उसका किराया ग्राम पंचायत को जरूर दे ताकि गाॅव में पेयजल संकट आने पर उस राशि से पानी का परिवहन कर सभी गाॅव वालो के लिए पानी की व्यवस्था हो सकेगी।

लडकियो का विवाह 18 वर्ष से कम उम्र में नहीं करे
शिविर में बताया गया कि बच्चो की शिक्षा व्यवस्था के लिये बच्चो को छात्रावास आश्रम में रख कर उनकी शिक्षा पूरी करवाई जा रही है। आप लडकियो की शिक्षा भी पूरी करवाये 18 वर्ष से कम उम्र में उनका विवाह नहीं करे।

रोजगार मेला 13 सितम्बर को झाबुआ में
    
झाबुआ । आईटीआई परिसर झाबुआ में 13 सितम्बर 2017 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा । मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वी से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज 5 फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते है। इस रोजगार मेले में औद्योगिक संस्थान मे 03-04 कम्पनियां उपस्थित हो रही है। इस रोजगार मेले में निजी संस्थानों द्वारा लगभग 200-300 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा ।

महिलाये भी ले सकती है लाभ
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी झाबुआ ने बताया कि ओैद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में आयोजित रोजगार मेले में महिलाओं का भी शैक्षणिक योग्यता अनुसार चयन किया जायेगा महिलाओं के पास वर्तमान में जो कौशल है उसके अनुसार उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगे। साथ ही जो महिलाएं वर्तमान में छोटे-छोटे उद्यम में सलग्न है वे भी अपने उद्यम का विस्तार कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, रोजगार अधिकारी तथा महाप्रबंधक उद्योग विभाग से सम्पर्क कर सकते है।

कक्षा 12 वी में अध्ययनरत चयनित बालिकाओं की पैरामिलिट्री फोर्स के प्रशिक्षण हेतु चयन परीक्षा 15 एवं 16 सितम्बर को 

झाबुआ । जिलें में शासकीय विद्यालयों में कक्षा 12 में अध्ययनरत आवेदित बालिकाओं के पैरामिलिट्री फोर्स में सेवाएं देने हेतु कोचिंग हेतु चयन प्रवेश परीक्षा 15 एवं 16 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। जारी कार्यक्रम अनुसार 15 सितम्बर 2017 को दोपहर 12.00 बजे से 4.00 बजे तक मेडिकल टेस्ट होगा, 16 सितम्बर 17 को प्रातः 06.30 से 08.00 बजे तक फिजिकल टेस्ट एवं अपरान्ह में 01.00 बजे से 3.00 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

विवाद मे घर को लगाई आग
       
झाबुआ । फरि. पिन्जु पिता बाबु भुरिया उम्र 30 साल निवासी ग्वालदरा ने बताया कि आरोपी भुरू पिता धनिया बामनिया निवासी बड़ी जसौदा व अन्य 8-10 व्यक्ति ने एकमत होकर साथ हथियारो को लेकर फरि. के घर में घुस आये व फरि. के भाई कांजु को तुने मेरी औरत नारूबाई को भगाकर क्यों लाया कहकर अश्लील गालिया देकर मारपीट कर कांजु व नारूबाई को पकड़कर ले गये व फरि. के घर में आग लगा दी। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 410/17 धारा 147,148,149,452,365,436 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
    
झाबुआ । फरि. भावचंद पिता गुमान मईडा उम्र 40 साल निवासी चिकलिया ने बताया कि मेरी लड़की खुश्बु उम्र 16 साल घर से कोचिंग परवलिया जाने का बोलकर गई थी जिसे आरोपी गोविन्द पिता मानसिंग सिंगाड निवासी बोयडी ने बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रंमाक 285/17 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटर सायकल की चोरी 
        
झाबुआ । फरि. ओम प्रकाश पिता खीमाजी पडियार उम्र 30 साल निवासी पेटलावद ने बताया कि आपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी-45 एमसी-2577 को घर के सामने लाॅक लगाकर खड़ी की थी जिसे अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 420/17 धारा 379 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: