झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 सितंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितम्बर

उच्च षिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न विषयों पर हुई भाषण स्र्पधा 
  • जनभागीदारी में बच्चों ने 6 बिन्दुओं पर दिये अपने विचार

jhabua news
झाबुआ। उच्च षिक्षा विभाग की ओर से 6 बिन्दुओं पर बच्चों को अपने विचार व्यक्त करने की प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय पर आयोजीत किया गया। जिसमें झाबुआ काॅलेज, पेटलवाद एवं अन्य काॅलेजो से चुने हुये प्रतिभागिायों के द्वारा दियें गये बिन्दुओं पर 4 से 5 मिनट के अंतराल में भाषण देना था। शुक्रवार को दोपहर 1 बजे शासकीय महाविद्यालय पर जनभागीदारी के माध्यम से चुने हुए प्रतिभागियो के द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जनभागिदारी के अध्यक्ष यषवंत भण्डारी, रोटरी के पूर्व सचिव प्रकाष सिक्का जी के द्वारा मां सरस्वती वंदना कर सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलीत कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एच,एल.अनिजवाल, गोपाल भूरिया, पेटलावद काॅलेज के प्राचार्य राकेष कोटिया, एवं कार्यक्रम की संपूर्ण संचालक डाॅॅ. अनुभा कानडे उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत में ही राष्ट्रगीत वंदे मातरम गीत सभी उपस्थित मुख्य अतिथि, प्राचार्य, सभी प्राध्यापक एवं उपस्थित छात्र छात्राओं के द्वारा गाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियो का स्वागत जनभागीदारी के छात्र एवं छात्रओं कें द्वारा ही करवाया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के संरक्षक प्राध्यापक डाॅ. अनुभा कानाडे द्वारा किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में ही प्राचार्य एच एल अनिजवाल ने उपस्थित छात्र छात्राओं को इस अवसर पर बधाई दी। महाविद्यालय में पधारें जनभागिदारी के अध्यक्ष यषंवत भण्डारी एवं रोटरी के प्रकाष सिक्का का स्वागत किया। उन्होने कहा की राज्य षिक्षा विभाग से 6 बिन्दुओं गरीबि से मुक्त भारत, गंदगी से मुक्त भारत, आंतकवाद से मुक्त भारत, भ्रष्टाचार से मुक्त भारत, जातीवाद से मुक्त भारत, सांमप्रदायिकता से मुक्त भारत पर प्रतियोगियों को अपने विचार रखने है। जिसके विचार सबसे उत्तम होंगे उन्हें हमारें ही काॅलेज के प्राध्यापको के द्वारा जज जयेष भूरिया, सिकवार, गणवा मेडम आदि के द्वारा किया जाएगा। जिसे सबसे ज्यादा नंबर मिलेंगे उसे पुरूस्कृत भी किया जायेगा ओर आगे ओर भेजा जाएगा। विषेष व्याख्याता डाॅ. गीता दुबे ने कहा की उच्च षिक्षा विभाग की ओर से दिये गये 6 बिन्दुओ पर चर्चा करने के लियें दियें भाषण में सच में भारत इस परेषानियों से गुजर रहा है। इस अव्यवस्था को खत्म करने के लियें हर पल हर दिन हमें यह प्रयास करना चाहिये की भारत फिर एक बार वही सोने की चिडिया बन जाये, वही चेन ,वही सुकुन फिर लौट आये। हमारें विद्यालय में इन विषयों को लेकर जो प्रतियोगीता आयोजीत की जा रही है उसके लियें सभी प्रतियोगियों को हार्दिक शुभकांमनाएं दी। भाषण प्रतियोगिता में सर्वप्रथम स्वच्छ भारत बिन्दू पर रष्मि सिंगाडिया ने अपने विचार व्यक्त कियें। जिसमें उन्होने कहा की स्वच्छ भारत का सपना हमारें महात्मा गांधीजी ने देखा था। उनका यह मानना था की हमारा भारत सबसे स्वच्छ बने ओर सुंदर बने। लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया। जिसको पुरा करने के लिये हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्य को पुरा करने का सकंल्प उठाया है। जिसे हर एक नागरीक को अपना कव्र्तव्य मानकर इसे पुरा करना चाहिये। हमें हमेंषा सर्वप्रथम अपने घर को साफ सुथरा रखकर शुरूआत करना चाहिए फिर उसके बाद गली मौहल्ले और फिर नगर को। यदि हमारा घर ही साफ नही रहेंगा तो भारत ही नही बल्कि नगर भी स्वच्छ नही हो पायेगा। इसी कडी में स्वच्छता केा लेकर ब्रजेष हाडा ने अपने शब्दों में स्वच्छ भारत को लेकर अति सुंदर पंक्तियों के साथ कहा की मैने एक सपना देखा ना हो पाया साकार, गांधी जी ने शुरू किया मोदी ने किया साकार के साथ भारत को सिर्फ एक आदमी स्वच्छ नही बना सकता है। इसके लियें हम सबको साथ मिलकर भारत को स्वच्छ एंव सुंदर बनाना है। इसी के साथ सोनम गांमड ने कहा की सर्वप्रथत हम अपने घर को साफ सुथरा रखें तांकी दूसरो को भी देखकर प्रेरणा मिल सकें। घरों के आसपास गंदगी ना फैलने दे जिससे बिमारियो से बचा जा सकता है। कार्यक्रम में पेटलावद से आये छात्र पंकज मालविय ने बडे ही जोर शोर से अपने अंदाज में कहा की भारत को सब मिलकर स्वच्छ बना रहे है लेकिन उससे पहले क्या हम अकेले अपने घर को स्वच्छ नही बना सकते है। हम मिलकर अपने मौहल्ले में सफाई करे तो धिरे धिरे नगर को भी स्वच्छ रखा जा सकता है। जैसे जैसे नगर स्वच्छ होगा वेैसे वेैसे शहर सुंदर बनेगा। साथ ही हमारा भारत भी एक दिन स्वच्छ नजर आएगा। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. विनोद खत्री द्वारा किया गया एवं आभार व्याख्याता डाॅ. अनुभा कनाडे ने माना।



पिटोल में नवदुर्गोत्सव का धमाकेदार आगाज
  • मांॅ की अगवानी के उत्सवी पलों को मोबाईल केमरों में संजोकर ले गया अंचल, चल समारोह में यहां भी उमडी भीड

jhabua news
पिटोल - यहां फिर एक बार नवयुवक मण्डल की अगुआई में आयोजित चल समारोंह ने प्रदेश की सीमा से लगे गुजरात के अंचलों को व पिटोल के तकरीबन 10 किमी में फेले 20 गांवों के माता भक्तों को एक कर दीया मां की भक्ति में रंगनें के लिये बडी संख्या में ग्रामीण अंचल से महिला पुरुष यहां पहुंचे व उत्सव में शामिल हो चल समारोह के उत्सवी पलों को अपने केमरों में केद कर ले गऐ। गांव के प्रमुख मार्गों से निकले इस चल समारोह का गांव का जगह जगह स्वागत किया गया। जगह जगह बने मंचों पर यहां आऐ कलाकारों की प्रस्तुतियों को ग्रामीणों ने उत्सुकता के साथ निहारा।

विक्रम व लता के पीछे रही भीड....
आदीवासी युवाओं के पसंदीदा क्षेत्रिय कलाकार विक्रम चैहान व साथ आई लता राणा व सिंगर विरल गिरगर ने  चर्चित गीतों ‘‘दीलों की तु रानी रे’’ ऐ झमरु...चार बंगडी व तने म्हारा पर भरोसो नई क्या पर  नृत्य से सब को बांधे रखा। दोपहर 1 बजे से प्रारम्भ चल समारोह 6 घंटे तक चलता रहा बाद में राधाकृष्ण मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ इस दौरान यह चल समारोह स्थानीय बस स्टेण्ड होते हुवे मालटोडी, कुन्दनपुर रोड से होते हुवे सदरबाजार होकर गुजरा रास्ते में ठाकुर परिवार व प्रजापत समाज नें मंच बनाकर पुष्पों से सम्पूर्ण जुलुस का  स्वागत किया व फल बांटे। अन्य समाज के लोगों ने एकत्रित भीड के लिये जलपान का इंतजाम किया।

ये थे आकर्षण .......
- गोधरा से आया श्रंगारित रथ जिसमें मां अम्बे की प्रतिमा विराजीत थी।
- बजरंग दल अखाडा कुक्षी के हेरतअंगेज कारनामें शरीर के विभिन्न भागों को धारदार हथियारों से छेदने व उनसे मारुति कार को खिंचनें की कला नें दर्शकों का मन लुभाया।
- अलीराजपुर जिले के टीमरी नृत्य, अश्वरोही पताका लहराते कान्हा व दक्ष, गुजरात के नासिक ढोल, इंदौर का डीजे, व स्थानीय महा सरस्वती शिक्षा समिति गुरुकुल द्वारा बेटी पढाओ बेटी बचाओ की नाट्य प्रस्तुति ने सब को अपनी ओर आकर्षित किया। बाबुल बैंड के भजनों व ढोल ढमाकों की थाप पर थिरकते युवाओं ने जमकर माॅ दुर्गा के इस नवदुर्गोत्सव का जमकर आगाज किया।
- मेघनगर के राम व श्याम ने की कडाबीन से फुलो की वर्षा ।
- पुलिस चैकी प्रभारी नवीन पाठक के मार्गदर्शन में पुलिस बल ने ट्राफिक कंट्रोल से लेकर अन्य सुरक्षा प्रबंधों पर चोकसी की।
- माॅ के पांडाल सज चुके थे अब श्री राधाकृष्ण मंदिर , शिवाजी चैक, आजाद चैक व गांव के अन्य गली माहल्लों में रहेगी गरबे रहेगी धुम ....।

पेंषनर एसोसिएषन ने दी श्रद्धांजलि

झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार को सेवा निवृत व्याख्याता सुरेशचन्द्र दुबे एवं  नगर के छायाचित्रकार घनश्याम भाटी के पुत्र जयेश भाटी के असामसिक निधन पर स्थानीय एकलव्य भवन जिला पेंशनर कार्यालय में दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर मृतात्मा की आत्मीय शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई । इस अवसर पर जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, महेशचन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक फोरम के जिला अध्यक्ष विद्याराम शर्मा,राजेन्द्र सोनी, बालमुकुन्दसिंह चैहान, केएन गुप्ता, अरविन्द व्यास, पीडी रायपुरिया, जनार्दप शुक्ला, श्रीनाथसिंह चैहान, श्याम सुंदर कसेरा, समीउद्दीन सेयद बीएल साकाी, मांगीलाल राठौर, कोमलसिंह, मणीलाल पडियार,सहित पेंशनर संघ के सदस्य उपस्थित थे ।

गरबों के दौरान निगरानी के लिये बजरंगदल ने गठित किये दल

झाबुआ । नवरात्रि के पावन पर्व पर अंचल में विभिन्न गरबा पांडालों में फिल्मी गानों पर गरबा एवं माता बहनों से अश्लील अभद्र व्यवहार की घटनाओं पर प्रभावी रोक के लिये विश्व हिंदू परिषद की बजरंगदल इकाई द्वारा निगरानी टीम गठित की गई है, जोे गरबा पांडालों पर नजर रखेगी तथा ऐसे मामलों पर रोग लगाने तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु सक्रिय रहेगी । यह जानकारी बजरंग दल जिला संयोजक राहुल डामोर द्वारा दी गई ।

विभिन्न समाजो द्वारा नगरपालिका के कृत्य की भत्र्सना

झाबुआ । शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिवस घटस्थापना के अवसर पर 21 सितंबर को परंपरानुसार नगर में राजगढ़ नाका मित्र मण्डल द्वारा विषाल चल समारोह निकाला गया। अंचल के एक लाख से अधिक लोगो ने चल समारोह में देष के अनेक हिस्सो से पधारे कलाकारो के प्रदर्षन का आनंद उठाया। यह चल समारोह राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुका है। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अतिथि कलाकारो का सत्कार सम्मान किया गया। गत वर्ष तक नगरपालिका परिषद द्वारा भी चल समारोह का हिस्सा बनने वाले समस्त कलाकार दलो का सम्मान किया जाता रहा है। नगरपालिका द्वारा किए जाने वाले इस सम्मान से अतिथि कलाकार अपने आप केा गौरवान्वित अनुभव करते थे। विगत वर्षो में आए अतिथि कलाकार इस सम्मान से अभिभूत हुए। इस वर्ष अचानक ही परिषद द्वारा अतिथि कलाकारेा का सम्मान नही किया जाने का निर्णय लिया गया, इस निर्णय की नगर में चहुॅओर आलोचना हो रही है। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनो ने भी सामूहिक रुप से नगरपालिका के इस निर्णय की भत्र्सना की है। राजपूत समाज, सोनी समाज, युवा ब्राम्हण समाज, जैन सोषल ग्रुप, माली समाज, झाबुआ का राजा, चिंतामण गणेष मण्डल, नीमा समाज सहित कई अन्य समूहो ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया है।

इंटरनेशनल स्टूडेंट एजुकेशन फेयर का आयोजन संम्पन्न।

इंदौर । स्टेडी मेट्ो के द्वारा आज 22 सितंबर 17 को इंदौर के प्रसिद्व होटल रेडिशन ब्लू के सभागार में इंटरनेशनल स्टेडेंट एजुकेशन फेयर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा ने मां सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर स्टेडी मेट्ों के चेयरमेन अभिनव बजाज,श्री ओम प्रकाश बजाज सहित 23 देशों के विदेशी न्यूनिवर्सिटी के डेलिगेट्स सहित एक हजार छात्र छात्राऐं उपस्थित थे। स्टूडेड फेयर के अंतर्गत अमेरीका,आस्ट्ेलिया,लंदन,अरब,थाईलैड, सिंगापुर सहित कई देशों की यूनिर्वसिटी के डेलिगेटस उपस्थित थे जिन्होनें इंदौर के सैकडों बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये विदेशों में जाने के लिये काउंसलिंग की। इस दौरान द इंडिया नामा पत्रिका के संपादक संजय रोकडे भी उपस्थित थे। स्टेडी मेट्ो के चेयरमेन अभिनव बजाज ने बताया की भारत के विभिन्न राज्यों में उनकी संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जाता है और विदेशों की यूनिर्वसिटीज के प्रतिनिधिगण आते है और भारत से बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये भेजा जाता है साथ ही साथ उन्हे स्कालरशिप और प्लेसमेंट भी दिलाया जाता है। जिससे भारत के बच्चे अपना भविष्य बना सकें। बडी संख्या में स्टेडी मेट्ो को इसमें सफलता मिल रही है। और बडी संख्या में बच्चों को उच्च शिक्षा का लाभ मिल पा रहा है। मेले में कई विधार्थियों ने अपने अनुभव बताये और विदेशी डेलिगेटस ने उनके द्वारा दिलाई जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संस्था की और से अभिनव बजाज,ओमप्रकाश बजाज ने किया।

चिकित्सालययो की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे, शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करे
  • जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने की। बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री चन्द्रवीर सिंह लाला, सीईओं जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, आतिरिक्त सीईओ श्री वास्कले सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग जिला पंचायत के अधो सरपंचना कार्यो योजनाओं एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निर्णय लिये गये। बैठक में अधोसंरचना कार्यो की राशि एवं जिला पंचायत के कर्मचारियारें को सातवे वेतन का प्रदाय किये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रो की साफ-सफाई नियमित की जाये, इसके लिए स्थानीय सफाई कर्मियों की व्यवस्था करे। गांव-गांव स्वास्थ्य सेवाएॅ सुनिश्चित हो सके, इसके लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर एएनएम एवं स्वास्थ्य सेवक की व्यवस्था सुनिश्चित करे। बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाने वाले टीके शत-प्रतिशत लगवाना सुनिश्चित करे। सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के दौरान 2 वर्ष तक के सभी बच्चों का एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करे। बैठक में जिला पंचायत की स्थाई समितियों, पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार अंतर्गत प्राप्त राशि से किये जाने वाले कार्य पर चर्चा की गई एवं निर्णय लिये गये। बैठक में जिला पंचायत के आय व्यय का अनुमोदन भी किया गया।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना, एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में प्रशिक्षण प्रारंभ होगा

झाबुआ । सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने को म.प्र. राज्य कौशल विकास मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना केवल महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई गई। जिसमें वर्ष 2017-18 में मध्यप्रदेश शासन द्वारा शा.आई.टी.आई झाबुआ में मुख्यमंत्री कौशल्या योजना माह अक्टूबर 2017 से प्रारंभ की जा रही है। जिसके अंतर्गत सी.सी.टी.व्ही कैेमरा इंस्टालेशन, सिक्योरिटी गार्ड, स्वीईग टेक्नोलाॅजी तथा आई.टी. एवं आईटीईएस आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं एन.सी.व्ही.टी स्तर का प्रमाण पत्र सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण कर परीक्षा उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किया जाएगा तथा यह प्रमाण-पत्र संपूर्ण भारत में मान्य होगा। जिन इच्छुक छात्र-छात्राओ ने पूर्व में पंजीयन करा लिया है वे आई.टी.आई झाबुआ में आकर आगे की प्रक्रिया हेतु उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त करें एवं प्रशिक्षण प्राप्त करे तथा जिन विद्यार्थियो ने पंजीयन नहीं कराया है वे कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड पंजीयन कराए। अधिक जानकारी के लिए श्री बिम्बिसार कोडाप कैम्पेन मैनेजर से मो0न0 9039840435, 9406953402 पर एवं श्री बादर मेडा हेल्प डेस्क मैनेजर से मो0न0 998106103, 7909605353 पर संपर्क करे।

राणापुर की आंगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं सहायिका का 15 दिवस का मानदेय कटा
  • पेटलावद की दो आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को नोटिस जारी

झाबुआ । आंगनवाडी केन्द्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में लापरवाही बरतने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा द्वारा चार शासकीय सेवको पर कार्यवाही की गई है। श्रीमती बंसती चैहान आंगनवाडी कार्यकत्र्ता नयानगर कयडावद एवं श्रीमती गायत्री सिनम आंगनवाडी कार्यकत्र्ता करवड एकीकृत बाल विकास परियोजना पेटलावद को आंगनवाडी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र नयानगर कयडावद पर बच्चो की उपस्थिति शून्य पाये जाने, समूह द्वारा भोजन नियमित रूप से नहीं दिये जाने, एवं आंगनवाडी केन्द्र करवड पर अभिलेख अपूर्ण पाये जाने, बच्चों का वजन नहीं लिये जाने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा जिला झाबुआ द्वारा मानसेवी सेवाएॅ समाप्त किये जाने संबंधी नोटिस जारी कर सात दिवस के भीतर संबंधित पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी के अभिमत सहित उत्तर प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया है। साथ ही राणापुर परियोजना अंतर्गत कंजावानी आंगनवाडी केन्द्र की आंगनवाडी कार्यकत्र्ता श्रीमती देवकन्या एवं सहायिका कल्पना पति दिनेश का 15-15 दिवस का मानदेय काटा गया।

कबबुलबुल कार्यक्रम एवं रैली के लिए बैठक संपन्न

झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में संभाग स्तरीय कब बुलबुल कार्यक्रम एवं रैली में स्काउट एवं गाईड के विद्यार्थियों को सम्मिलित करने के लिए कार्य योजना बनाने के लिए बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान ने की। बैठक में उपायुकत आदिवासी विकास विभाग श्री बी.जी.मेहता, सहायक आयुक्त झाबुआ श्री गणेश भाभर सहित संबंधित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: