झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 सितंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 सितम्बर

राजवाड़ा चैक गरबा प्रांगण पर दी कलाकारों ने प्रस्तुती
  • गरबो के दूसरे दिन से ही देर रात थीरके माता के सैंकडो भक्तो के पांव

jhabua-news
झाबुआ। नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाडा मित्र मंण्डल के द्वारा राजवाडा चैक गरबा प्रांगण में नवयुवकों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें एडी डांस ग्रुप के कलाकारों द्वारा गुजराती गरबे के एक जैसे परिधान में उत्साह और उमंग के साथ प्रस्तुत किये गयें। शुक्रवार को रात्री 9 बजे से राजवाड़ा चैक गरबा प्रांगण में माता के भक्तो द्वारा गरबा रास का आयोजन किया गया। जिसमें एडी डांस ग्रुप के प्रषिक्षक आषीष पाण्डेय के द्वारा सिखायें गयें गरबा रास को सभी प्रतिभागियों ने खुब निभाया। इस प्रषिक्षण मंे आषीष द्वारा अहमदाबाद के गरबों को मिलाकर अपने दिमाग से एक नये गरबा नृत्य को उभारकर गरबो की प्रस्तुति दी। जिसें देखने के लियें नगरवासियों की भीड़ उमडी जिन्होने भरपूर आनंद उठाया। वही राजवाड़ा मित्र मण्डल के संरक्षक ब्रजेन्द्र चून्नु शर्मा ने गरबा खेलने आये सभी प्रतिभागियों का उत्साव वर्धन भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक महेषचंद्र जैन ने भी कलाकारों के द्वारा दी गई प्रस्तुति का सराहा ओर भूरी भूरी प्रषंसा कर उनका उत्साह वर्धन किया।


जो भी भक्त पाष्र्वनाथ भगवान की सेवा करते है, पद्मावती देवी उनकी सदा सहाय करती है- आचार्य देवेष लेखेन्द्रसूरिष्वरजी मसा
  • शंखेष्वर तीर्थ पर किया पाष्र्व पद्मावती महापूजन, लाभार्थी परिवार का किया गया बहुमान

jhabua news
झाबुआ । शारदेय नवरात्री के प्रथम दिन तीर्थाधिराज षंखेष्वर महातीर्थ पर बिराजित आचार्य देवेष श्रीमदविजय लेखेन्द्रसूरिष्वरजी मसा. की निश्रा में पाष्र्व पद्मावती का पूजन झाबुआ निवासी संतोश रतनलाल रूनवाल की ओर से पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ संपन्न हुआ। विधिकारकों द्वारा बहुत ही सुनियोजित ढंग से उक्त पूजन संपन्न करवाया गया। गुरुदेव जी ने इस पाश्र्व पद्मावती महापूजन की महिमा बताते हुए कहा कि नवरात्रोत्सव के प्रथम दिन में आयोजित पूजन सभी को ऋद्धि-सिद्धि देने वाला है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक व श्राविकाओं ने इस महापूजन में भाग लिया। इस मौके पर बहुत सुंदर मांडला बनाया गया। इस महापूजन में दूर दूर से आये श्रावक श्राविकाओं के अलावा झाबुआ के रूनवाल परिवार एवं बडी संख्या में गुरु भक्तों ने लाभ लिया। इस मौके पर भक्तों ने भजनों द्वारा समां बांधा। इस अवसर पर रूनवाल परिवार द्वारा आचार्य श्री की निश्रा में छरिपालित संघ निकालने की भावना भी व्यक्त की गई कि पाष्र्वपद्मावति महापूजन कादुर्लभ लाभ का अवसर प्रदान किया जावे । संतोश रतनलाल रूनवाल ने सपत्नीक एवं परिवार के साथ इस महापूजन का लाभ लिया तथा माताजी को स्वर्ण आभूशण चढाये  गये  ।

माताजी को चढ़ाये स्वर्ण आभूशण-
श्री रूनवाल परिवार की ओर से माता पद्मावती को सोने की चेन, पायल, नथ एवं वेष चढाया गया । श्री पाष्र्वपद्मावती षक्ति पीठ गुरू लक्ष्मण ध्यान केन्द्र की ओर से आचार्य देवेष की दीव्य उपस्थिति में लाभार्थी परिवार संतोश रूनवाल परिवार का षाल श्रीफल से बहुमान किया गया । आचार्य देवेष लेखेन्द्रसूरीजी मसा की दीव्य उपस्थिति मे ं लाभार्थी परिवार को  माताजी की अभिमंत्रित रजत प्रतिमा उपहार स्वरूप दी गई । आचार्य श्री लेखेन्द्रसरीष्वरजी मसा ने आशीर्वचन देते  हुए बताया कि माता पद्मावती ,जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर के बारे बताते हुए कहा कि पद्मावती माता भगवान पाश््र्वनाथ की अधिश्ठयिका देवी है जो भी भक्त पाष्र्वनाथ भगवान की सेवा करते है, पद्मावती देवी उनकी सदा सहाय करती है। उन्होने भगवान महावीर के सत्य,धर्म,षांति,प्रेम,अहिंसा, अचैर्य, अपरिग्रह आदि सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बतातेे हुए लाभार्थी परिवार को  षुभाषीर्वाद प्रदान किये  ।

राज राजेष्वरी पाष्र्व पदमावती महापूजन का भव्य आयोजन 25 को
  • भक्ति एवं नृत्य उपासना का होगा भव्य आयोजन

झाबुआ । नगर मे चातुर्मास हेतु बिराजित आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा की पावन निश्रा में  आगामी 25 सितम्बर सोमवार को एम-2 शहनाई गार्डन में भव्याति भव्य श्री राज राजेश्वरी पाश्र्व पद्मावती महापूजन एवं भक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया है । श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमदविजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी मसा  द्वारा मुनिराज रजतचन्द्रविजयजी मसा, मुनि जीतचन्द्रविजय जी मसा, मुनि श्री जनकचन्द्रविजय जी मसा समता साधिका साध्वी श्री रत्नरेखाश्री जी मसा, साध्वी अनुभव0दृष्टाश्रीजी एवं मधुर गायिका साध्वी श्री कल्पदर्षिताश्री जी मसा आदि ठाणा की उपस्थिति में 25 सितंबर सोमवार को दोपहर 12-39 बजे विजय मुहुर्त में 27 जोडो के द्वारा जेन संगीतकार त्रिलोक मोदी अहमदाबाद के संगीतमय वातावरण में महापूजन का भव्य आयोजन नगर की धर्मधरा पर हो रहा है । सायंकाल 4-30 बजे से 6-30 बजे तक स्वामी वात्सल्य एवं रात्री में 7-30 बजे से भक्ति एवं मां पद्मावती देवी की नृत्य उपासना का कार्यक्रम डिम्पल डेप्यूटी शाह कलाश्री ग्रुप बडौदा गुजरात की महिला कलाकारों द्वारा संपन्न होगा । नृत्य उपासना के कार्यक्रम के बाद  महिलाओं द्वारा सामुहिक डाडिया रास का आयोजन होगा । श्री संघ अध्यक्ष धर्मचन्द्र मेहता  एवं सूरि ऋषभ चातुर्मास समिति के  सरंक्षक संतोष नाकोडा, भरत बाबेल, चातुर्मास समिति अध्यक्ष संजय कांठी, सुभाष कोठारी, अभय धारीवाल, कमलेश कोठारी, गट्टू भाई, गोलू संघवी, शंशांक संघवी, धर्मेन्द्र कोठारी, पारस चोरडिया आदि ने समस्त धर्म प्रेमियों से नगर मे पहली बार हापे रहे इस भव्य आयोजन में सहभागी होकर  धर्मलाभ लेने तथा चमत्कारिक पाश्र्व पद्मावती पूजन समारोह का लाभ लेने की अपील की है ।

चैतन्य देवियों की भव्य झांकी का हुआ शुभारंभ, आॅफिसर्स काॅलोनी में लग रहीं झांकी एवं प्रदर्षनी

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित केंद्र परं श्री प्रजापिता ब्रहा्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा चैतन्य देवियों की भव्य झांकी का आयोजन किया जा रहा है। इस झांकी का शुभारंभ शुक्रवार रात जिला सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर सैयद अषफाक अली द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतिदिन झांकी मंे बालिकाएं नौ दिनों तक माता के अलग-अलग स्वरूप धारणकर जीवंत प्रस्तुतियां देंगी। प्रदर्षनी के शुभारंभ अवसर पर विषेष रूप से ब्रहा्राकुमारिज संस्था की बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी उपस्थित थी। यह झांकी 21 से 29 सितंबर तक रहेगी। झांकी के माध्यम से राजयोग द्वारा तन एव मन की एकाग्रता का अद्भुत दर्षन हो रहा है। वहीं आधयात्मिक चित्र प्रदर्षनी के माध्यम से विष्व नव निर्माण का संदेष दिया जा रहा है।

झाबुआ भाजपा नगर मंडल की कोर ग्रुप की बैठक सम्पन्न

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की कोर ग्रुप के सदस्यो की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार मंडल प्रभारी एवं जिला मंत्री गोपालसिंह पंवार जिला मंत्री सावित्री मेडा नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा एवं पूर्णकालिक नवीन कवादे की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित कोर ग्रंुप के सदस्यो का मार्गदर्शन भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठनात्मक कार्यक्रमो को मैदानी स्तर पर धरातल पर ले जाना होगा इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नही बर्ताश्त की जायेगी। भावसार ने कहा कि हम सबके सामने  मिशन 2017 व 2018 है। उसको साधने के लिये प्रत्येक कार्यकर्ता को प्राण प्रण से जुटना होगा। इस अवसर पर पूर्णकालिक नवीन कवादे ने भी संगठनात्मक कार्यक्रमो की जानकारी लेकर कोरग्रुप के सदस्यो का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री कीर्ति भावसार द्वारा किया गया। व आभार प्रदर्शन नगर अध्यक्ष सकलेचा द्वारा किया गया इस अवसर पर ओ पी राय, हेमेन्द्र राठौर, महेन्द्र तिवारी , सावित्री मेडा, आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी हमारे प्रतिनिधि को जिला भाजपा मिडिया प्रभारी अंबरीष भावसार द्वारा दी गई।

किसान फसल के बाजार दाम गिरने पर नुकसान से बचने के लिए भावांतर योजना में कराये पंजीयन
  • भावान्तर भुगतान य¨जना में 11 अक्टूबर तक होगे पंजीयन

झाबुआ । मध्यप्रदेश में किसान¨ं क¨ उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये एवं मण्डियों में किसानो के उत्पाद के दाम गिरने पर किसानो को नुकसान ना हो इसलिए भावान्तर भुगतान य¨जना लागू की गई है। इस य¨जना में किसान द्वारा अधिसूचित कृषि उपज, मण्डी प्रांगण में विक्रय किये जाने पर राज्य शासन द्वारा घ¨षित माॅडल विक्रय मूल्य अथवा भारत सरकार द्वारा घ¨षित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसान¨ं क¨ भुगतान करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी ने बताया कि इस योजना में झाबुआ जिले में खरीफ-2017 में स¨याबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द एवं तुअर की फसलें ली गयी हैं। इन फसल¨ं के लिये किसान¨ं का भावान्तर भुगतान य¨जना के प¨र्टल में पंजीयन प्रारंभ हो गया है। किसानो का पंजीयन 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके लिये झाबुआ जिले में चिन्हित 21 केन्द्रो पर जाकर किसान अपना पंजीयन करवा सकते है। अथवा कियोस्क सेन्टर से भी पंजीयन करवाया जा सकता है।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन संबंधी कार्य किया जाएगा।

पंजीयन के लिए किसान अपने साथ आधार व समग्र आई डी अवश्य लाये
पंजीयन के लिए किसान जब  पंजीयन केन्द्र पर आये तो अपने साथ आधार नम्बर,परिवार की समग्र आई डी,बैंक का खाता नम्बर,आईएफसी कोड, भू. अधिकार ऋण पुस्तिका इत्यादि की स्व प्रमाणित प्रति अपने साथ अवश्य लाये। किसान यदि कियोस्क सेन्टर पर पंजीयन कराते है तो उसकी प्रिंटेड काॅपी खरीदी केन्द्र प्रभारी को उपलब्ध करवाये। भावान्तर भुगतान य¨जना में पंजीकृत किसान¨ं की फसल¨ं के मण्डी में विक्रय अवधि शासन द्वारा तुअर के लिये एक फरवरी-2018 से 31 मार्च-2018 तक तथा स¨याबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग अ©र उड़द के लिये 16 अक्टूबर-2017 से 15 दिसम्बर-2017 की अवधि तय की गई। य¨जना का लाभ पंजीकृत किसान¨ं द्वारा मध्यप्रदेश में उत्पादित कृषि उत्पाद का विक्रय अधिसूचित मण्डी परिसर में किये जाने पर ही मिल सकेगा।

सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी के लिये प्रशिक्षण प्रारंभ

झाबुआ । मैप आई टी भोपाल द्वारा आयोजित सीपीसीटी परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की तैयारी कराने हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम जिला झाबुआ में स्थापित ई-दक्ष केंद्र (पुराना सामुदायिक भवन, उकृष्ट विद्यालय के सामने) में संचालित किया जा रहा है। सीपीसीटी की तैयारी के लिये अभ्यर्थियों को 45 घण्टे सषुल्क प्रषिक्षण दिया जाएगा। जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीयन हेतु प्रषिक्षण शुल्क 1000/- रुपये प्रति प्रषिक्षणार्थी प्रति प्रषिक्षण का डिमाण्ड ड्राॅफ्ट सचिव, जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, झाबुआ के नाम पर बना कर ई-दक्ष केन्द्र और लेखापाल जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी झाबुआ को जमा करके पावती प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए श्री आषीष सूर्यवंषी, वरिष्ठ प्रषिक्षक, ई-दक्ष केंद झाबुआ, मो.नं. 7737641843 पर संपर्क कर सकते हैं।

ग्राम पंचायतों में 25 सितम्बर को होगी विशेष ग्राम सभाएॅ

झाबुआ । सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि स्वच्छता पखवाडे के दौरान 25 सितंबर को जिले की ग्राम पंचायतो में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। ग्राम सभा के दौरान स्वच्छता एवं ओडीएफ, जल रोको  तथा अल्पवर्षा के परिप्रेक्ष्य में पेयजल एवं अल्प पानी की रबी की फसल पर चर्चा की जाएगी। सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी कंेद्रों में मध्यान्ह भोजन के पूर्व सामूहिक हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 26 से 30 सितम्बर तक स्वच्छता विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम जैसे प्रभात फेरी, भजन, मण्डली, संगोष्ठी आदि आयोजित किए जायेेगे।

2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा
2 अक्टूबर 2017 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वच्छता समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक जनपद पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालक, बालिकाओ, भजन मण्डिलयो, सफाई कर्मियो, एवं सरपंचो आदि को आमंत्रित कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।

पेटलावद में मनरेगा अंतर्गत कराये गये कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण
  • 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होगा

झाबुआ । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि जनपद पंचायत पेटलावद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली समस्त 77 पंचायतों द्वारा मनरेगा अंतर्गत कराये गये कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक पंचायत हेतु 3-3 ग्राम सामाजिक एनिमेटर का दल तैयार किया गया है। उक्त दल ग्राम पंचायत स्तर पर गठित ग्रामीण सामाजिक समिति के साथ मिलकर मौका स्थल पर कार्यो का भौतिक सत्यापन, मौखिक सत्यापन एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित किये जाने वाले दस्तावेजो का सत्यापन कार्य करेगे। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में 1 अक्टूबर 2016 से 31 मार्च 2017 की अवधि के दौरान निष्पादित कार्यो का सत्यापन किया जावेगा। तथा 25 सितम्बर 2017 से 04 अक्टूबर 2017 तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा। तत्पश्चात पेटलावद जनपद में विकास खण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 16 अक्टूबर 2017 को किया जावेगा।

ग्रामीण युवा ग्राम स्तर पर मिट्टी परीक्षण प्रोजेक्ट स्थापित कर सकेगे
  • प्रोजेक्ट लगाने पर शासन द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा

झाबुआ । भारत सरकार की साॅईल हैल्थ मेनेजमेन्ट योजनान्तर्गत ग्रामीण युवा ग्राम स्तर पर मिट्टी परीक्षण प्रोजेक्ट, लगाकर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है। प्रारंभिक स्तर पर प्रत्येक विकासखण्ड में ग्राम स्तर पर एक मिट्टी परीक्षण प्रोजेक्ट की स्थापना की जानी है ताकि ग्रामीण युवाओ को रोजगार मिल सके और कृषको को उनके ग्राम में ही मिट्टी परीक्षण की सुविधा मिल सके। प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिये लागत राषि रुपये 5 लाख निर्धारित है जिसमे लागत का 75 प्रतिषत अनुदान शासन द्वारा दिया जायेगा तथा शेष 25 प्रतिषत राषि हितग्राही को व्यय करना है। प्रोजेक्ट स्थापना हेतु हितग्राही का स्वयं का भवन/बिल्डिंग अथवा किराये का भवन चार वर्ष के एग्रीमेन्ट के साथ होना चाहिये। हितग्राही की आयु 18 से 27 वर्ष की रेंज की हो तथा वह द्वितीय श्रेणी में विज्ञान विषय के साथ न्यूनतम मेट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिये। साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवष्यक है। प्रोजेक्ट स्थापना हेतु इच्छुक आवेदनकर्ता को आवेदन के साथ फोटो, पेन कार्ड, आधार कार्ड तथा योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना आवष्यक है। प्रोजेक्ट अंतर्गत स्वीकृत/संपादित गतिविधियो तथा आय व्यय का विवरण सामाजिक अंकेक्षण हेतु वार्षिक ग्राम सभा आयोजन के पूर्व ग्राम पंचायत भवन/सार्वजनिक स्थल पर चस्पा किया जाना होगा। आवेदन के साथ फायनेन्सियल स्ट्रकचर आॅफ प्रोजेक्ट अनुसार आवष्यक उपकरण/सामग्री क्रय का प्रूफ भी प्रस्तुत किया जाना होगा। प्रोजेक्ट स्थापना हेतु प्राप्त आवेदनो पर अंतिम निर्णय कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जावेगा। इच्छुक आवेदनकर्ता अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

नाश्ता एवं भोजन नियमित नहीं देने पर स्वयं सहायता समूह पर होगी कार्यवाही

झाबुआ । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा द्वारा आंगनवाडी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि थांदला परियोजना अन्तर्गत ग्राम खवास में संचालित आंगनवाडी केन्द्रो पर भोजन एवं नाश्ता देने वाले शिव शंकर स्वयं सहायता समूह द्वारा आंगनवाडी केन्द्र पर सुबह नाश्ता एवं दोपहर का भोजन नियमित रूप से नहीं दिया जा रहा है। समूह को प्रथम बार में चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि नाश्ता एवं भोजन नियमित रूप से प्रदाय नहीं किया जाता है, तो समूह को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

खवासा एवं गुलरीपाडा की आंगनवाडी कार्यकत्र्ता की होगी सेवा समाप्त
आंगनवाडी केन्द्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में लापरवाही बरतने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा द्वारा शासकीय सेवको पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। श्रीमती मीरा मालवीय आंगनवाडी कार्यकत्र्ता हरिजन मोहल्ला खवास एवं मांगीबाई लौहार आंगनवाडी कार्यकत्र्ता गुलरीपाडा एकीकृत बाल विकास परियोजना थांदला को आंगनवाडी केन्द्र के संचालन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। सूचना पत्र का उत्तर संतोषजनक नहीं होने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा जिला झाबुआ द्वारा दोनो कार्यकत्र्ताओ की मानसेवी सेवाएॅ समाप्त किये जाने संबंधी कार्यवाही की जा रही है। संतोषप्रद कार्य नहीं किये जाने के कारण संबधित पर्यवेक्षकों को भी भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है कि वास्तविक स्थिति को देखकर ही टीप अंकित करे। अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

पेटलावद में ब्लास्ट पीडितो की सुनवाई की गई

झाबुआ । आज पेटलावद में अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने पेटलावद ब्लास्ट पीडितों की समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। सुनवाई पेटलावद के सर्किट हाउस पर की गई। सुनवाई के समय एसडीएम पेटलावद श्री सोलंकी सहित पीडित एवं पीडित व्यक्तियों के परिजन उपस्थित थे।

9 शराबी वाहन चालको के लायसेन्स निरस्त, आरटीओ ने की कार्यवाई

झाबुआ । शराब पीकर या नशे में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओ को रोकने के लिए नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालको के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा मुहिम पुनः प्रारम्भ कर दी गई है। इस तारतम्य में यातायात केन्द्र झाबुआ द्वारा पेश इस्तगाशो के आधार पर स्वयं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झाबुआ के आदेश पर 9 दोषसिद्ध शराबी वाहन चालकों के ड्रायविंग लाइसेस आज आरटीओ झाबुआ श्री राजेश गुप्ता द्वारा निरस्त कर दिये गये है। उल्लेखनीय है कि झाबुआ जिले में अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण प्रमुख रूप से नशे में वाहन चलाना पाया गया है एवं लायसेंस निरस्त करने की सख्त कार्रवाई से दुर्घटनाओं पर निश्चित रूप से अंकुश लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: