झारखंड का हर गांव होगा डिजिटल : रघुवर दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

झारखंड का हर गांव होगा डिजिटल : रघुवर दास

jharkhand-villege-will-be-digital-raghuvar-das
रांची 07 सितम्बर, झारखंड के मुख्यमांत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य के प्रत्येक गांव को डिजिटल बनाया जाएगा। श्री दास ने यहां विभिन्न बैंकों के वरीय अधिकारयों के साथ हुई बैठक में कहा कि राज्य के सभी गांव डिजिटल हो, इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर समयबद्ध तरीके से काम करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह 1000 गांव को डिजीटल गांव बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा की नया भारत बनाने का प्रधानमांत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा करने के लिए हम उन्हें नया झारखंड बनाकर सहयोग देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बैंकों की 3000 से ज्यादा शाखाएं हैं। और गांवो को डिजिटल बनाने में बैंको की भूमिका अहम हो जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में छोटे-छोटे गांव हैं। यहां लक्ष्य ज्यादा कठिन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि रोगियों को भी बेहतर सुविधा उबलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। श्री दास ने कहा कि इस वर्ष को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। इसमें बैंक बढ़-चढ़कर का योगदान दें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बस सेवा के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। उन्होंने बैंकों से अपील करते हुये कहा कि प्रधानमांत्री रोजगार योजना के लम्बित आवेदनों को अनिर्णय में लटकाएं नहीं, उसका अतिशीघ्र निष्पादन करें। सरकार राज्य में लघु उद्योगों का जाल बिछा रही है। इसमें उन्हें बैंको से ऋण की जरूरत है। उन लोगों के आवेदनों को भी जल्द निष्पादित करें, जो योग्य हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: