बिहार : खुलेआम शराब बिक्री से आहत न्यायाधीश ने की कार्रवाई की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 सितंबर 2017

बिहार : खुलेआम शराब बिक्री से आहत न्यायाधीश ने की कार्रवाई की मांग

judge-ask-action-against-alcohal-betiya
बेतिया 08 सितंबर, बिहार में शराबबंदी के बावजूद पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज व्यवहार न्यायालय परिसर के अास-पास के इलाकों में खुलेआम शराब की बिक्री किये जाने से आहत अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल इस पर कार्रवाई करने की मांग की है। नरकटियागंज व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अवर न्यायाधीश गिरीश मिश्रा ने इस संबंध में पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि न्यायालय परिसर के आस-पास के इलाकों में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। शराब पीकर लोग खुलेआम न्यायालय परिसर के आस-पास हंगामा करते रहते हैं। पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में जब उन्होंने शिकारपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता से उचित कार्रवाई करने को कहा तब इस पर उन्होंने कहा कि शराब तो पूरे क्षेत्र एवं बिहार में बिक रहा है और इस सबंध में वह क्या कर सकते हैं। जब थानाध्यक्ष से गश्ती बढ़ाकर के इस पर रोक लगाने को कहा गया कि तो उन्होंने जवाब दिया कि मेरी ड्यूटी बैंक एवं सोने चांदी की दुकानों की सुरक्षा करना है न कि न्यायालय परिसर का। न्यायालय परिसर में सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और यह उसी की जिम्मेवारी है। थानाध्यक्ष का कार्य एवं आचरण मर्यादा के विरुद्ध है। पत्र में न्यायालय परिसर के अगल-बगल के इलाकों में हो रही अवैध शराब बिक्री पर तत्काल उचित कदम उठाने की मांग की गई है ताकि न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारी एवं कर्मियों की सुरक्षा हो सकें। पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र की एक प्रति जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भी दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: