मधुबनी : डीएम ने निजी स्कूल संचालकों के साथ समीक्षा बैठक की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 13 सितंबर 2017

मधुबनी : डीएम ने निजी स्कूल संचालकों के साथ समीक्षा बैठक की

madhubani-dm-meeting-with-school-owner
मधुबनी, 13 सितम्बर; जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के निजी विद्यालय संचालकों के साथ छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि संविधान की धारा 21। के तहत मौलिक अधिकार के लिए राईट टू ऐजुकेशन एक्ट का प्रावधान किया गया है, इसके अनुपालन हेतु सभी निजी स्कूल संचालकों को निदेशित किया गया। साथ ही बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल के चारों तरफ बाउंड्रीवाल, स्कूल के मुख्य गेट, परिसर, खेल के मैदान, पार्किंग स्थल, शौचालय के बाहर एवं अन्य मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निदेष दिया गया। स्कूल परिसर में शौचालय की नियमित साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, फस्ट एड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार स्कूल द्वारा संचालित बसों में अनुज्ञप्तिधारी चालक, कंडक्टर, सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस सिस्टम लगाने तथा फस्ट एड बाॅक्स रखने एवं अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। स्कूल बस में बच्चों को चढ़ाने-उतारने हेतु महिला-पुरूष शिक्षक/अटेंडेंट रखने का निर्देश दिया गया। बस पर पीला रंग चढ़ाने एवं बस के दोनों तरफ स्कूल, चालक, कंडक्टर का नाम और मोबाईल नंबर अंकित करने, बस में दोहरी गेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही छोटी खुली वाहनों यथा-टेंपों आदि से बच्चों को लाने-ले जाने हेतु अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही गयी।


सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि वे सीबीएसई/बिहार बोर्ड/शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार ही योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करें एवं उनका पूर्ण वायोडाटा संधारित कर उसकी सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करावें। साथ ही छात्रावास में आवासित होनेवाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु निबंधित सिक्युरिटी एजेंसी के माध्यम से ही महिला-पुरूष सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। एवं पुरूष/महिला वार्डेन की भी व्यवस्था करने को कहा गया। वैसे सभी स्कूल प्रबंधकों को जिनके द्वारा अपने विद्यालय का निबंधन नहीं कराया गया है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा के अंदर विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र जमा कराकर निबंधन प्राप्त करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान को जिला/अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाकर निबंधन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरूग्राम स्थित रेयान स्कूल में पढ़नेवाले पंडौल प्रखंड के दिवंगत छात्र प्रद्युम्न की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं: