बिहार : प्रगतिशील छात्रगण की संयुक्त पहल पर महाधरना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

बिहार : प्रगतिशील छात्रगण की संयुक्त पहल पर महाधरना

mahadharna-for-sanjit-singhaniyan
पटना, छात्र राजद, बहुजन चैपाल, समाजवादी छात्र सभा, एन.एस.यू.आई, आईसा, ए.आई.एस.एफ, एस.एफ.आई, जाप, एन. सी.पी., पीयू.एस.यू. और प्रगतिशील छात्रगण की संयुक्त पहल पर आज पटना विश्वविद्यालय में संजीत सिंघानियां के मामले को लेकर महाधरना का आयोजन किया गया। सभी छात्र नेताओं ने पटना वि.वि. के शोध छात्र संजीत सिंघानियां की पिछले दिनों पारस हाॅस्पिटल की लापरवाही के कारण हुई मौत के लिए उस पर न्यायिक जांच की मांग की। कहा कि पारस हाॅस्पिटल लूट का संगठित सरगना है जहां लोगों को मौत सामान्य घटना बनकर रह गई है। कहा कि इतने गंभीर मामले की पटना वि.वि. प्रशासन अनदेखी कर रही है। यह विडंबनापूर्ण है कि अभी तक बिहार के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री का भी कोई बयान इस मसले को लेकर नहीं आया है जो बहुत ही दुखद है। संजीत सिंघानियां को न्याय दिलाने के उद्वेश्य से आहुत इस महाधरना कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरज सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम को छात्र राजद नेता विद्यानंद विधाता, पटना वि.वि. छात्र अध्यक्ष राहुल यादव, पुष्पेंद्र शुक्ला, शशिकांत यादव, लवकुश यादव, गौतम आनंद, अंशुमान, अभिषेक गुप्ता, राम कुमार, रामजी यादव, इंजीनियर संतोष यादव, मुकेश यादव, उज्ज्वल सिंह, , सुजीत यादव,  प्रियाराज, शमा परवीन, अमर आजाद, अजय कुमार, रतीश रंजन, राकेश कुमार, अमित सरोगी, सुधीर शर्मा, मिथिलेश सिंह,अनिल यादव, दीपक, कन्नी कुमार, अभिषेक गजेंद्र मुन्न, बिट्टू, रंजन कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, हर्ष कुमार आदि छात्र नेताओं ने संबोधित किया। आज के इस महाधरना में बड़ी तादाद में पटना वि.वि. के छात्र-छात्राओं ने शिरकत किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बहुजन चैपाल के प्रभात यादव ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: