श्रद्धा-आलिया की आवाज बनना चाहती है मैथिली ठाकुर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 सितंबर 2017

श्रद्धा-आलिया की आवाज बनना चाहती है मैथिली ठाकुर

maithili-wants-to-sing-for-aalia-shradha
पटना 25 सितंबर, सिगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार की उपविजेता रही मैथिली ठाकुर की ख्वाहिश बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट की आवाज बनने की है। राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने आयी मैथिली ने वर्ष 2017 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘राईजिंग स्टार’ की विनर बनने से मामूली अंतर से चूक गयी थीं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के उड़ेन गांव की रहने वाली मैथिली ठाकुर ने “यूनीवार्ता” से विशेष बातचीत में अपने दिल की हर बात की। उन्होंने कहा, “ राईजिंग स्टार शो ने उन्हें नई पहचान दी है। लोग अब उनकी गायिकी को जानने लगे हैं। अब बॉलीवुड फिल्मों में पार्श्वगायन के प्रस्ताव भी मिलने लगे हैं। हालांकि मैंने अबभी कोई फिल्म साइन नहीं की है।” मैथिली ने खुद को अदाकारा श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट की बड़ी फैन बताया और कहा कि उनकी ख्वाहिश इन अभिनेत्रियों की आवाज बनने की है। उन्होंने कहा, “श्रद्धा और आलिया फिल्मों में तो शानदार अभिनय करती ही हैं। अभिनय के साथ-साथ पार्श्वगायन करना काफी कठिन काम है लेकिन आलिया और श्रद्धा की यही बात उन्हें बेहद पसंद है।” इंडियन आइडल जूनियर-2015, सारेगामापा सहित कई सिंगिंग रियालटी शो में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा चुकी मैथिली ने संगीत से जुड़े अपने सफर को साझा करते हुए कहा कि संगीत की प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने अपने दादा श्री शोभासिंधु ठाकुर उर्फ बच्चा ठाकुर और पिता एवं संगीत शिक्षक रमेश ठाकुर से मिली है। उन्होंने बताया कि जब वह महज चार साल की उम्र की थी तभी उन्हें संगीत से जुड़ाव हो गया। उन्होंने कहा “ मैंने चार साल की उम्र से ही अपने दादा और पिता से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी। गांव में संसाधन के अभाव में पिता के साथ दिल्ली आ गयी जहां वह संगीत प्रशिक्षण केंद्र भी चलाते है। इसके बाद मैंने वर्ष 2011 में सारेगामा लिटिल चैंप में हिस्सा लिया जिसमें टॉप 20 में जगह बनाने में कामयाब रही। इसके बाद वर्ष 2015 में इंडियन आइडल जूनियर में टॉप 20 में शामिल रही। 

कोई टिप्पणी नहीं: