व्हाट्सऐप पर मिली छात्रा की फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक पर बनाई फर्जी आईडी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 सितंबर 2017

व्हाट्सऐप पर मिली छात्रा की फोटो का इस्तेमाल कर फेसबुक पर बनाई फर्जी आईडी

make-fake-id-in-facebook-arrest
भोपाल, 16 सितंबर, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस साइबर अपराध शाखा ने रायसेन के एक युवक को एक कॉलेज की छात्रा की फोटो का दुरुपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साइबर अपराध शाखा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अपनी फेसबुक आईडी संजय पटेल का नाम बदलकर एक युवती के नाम से बनाई। एक इंजीनियरिंग काॅलेज में पढने वाली छात्रा की उसमें फोटो लगाई, जिससे आरोपी छात्रा की दोस्तों से बात कर सके। साइबर अपराध पुलिस में भोपाल निवासी फरियादी इंजीनियरिंग छात्रा ने शिकायती आवेदन में बताया कि उसकी फेसबुक पर कोई आईडी नहीं है, पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर उसकी फोटो का उपयोग कर फर्जी आईडी बना ली है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की। जांच के दौरान फर्जी फेसबुक आईडी से संबंधित साक्ष्यों को एकत्र किया, जिसमें साइबर पुलिस ने पाया कि मंडीदीप निवासी संजय पटेल ये फर्जी अाईडी एक्सेस कर रहा है। पुलिस ने बीए के छात्र इस युवक से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि युवती की फोटो उसे वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मिली थी। फोटो अच्छी लगने पर उसने फेसबुक आईडी का नाम बदकर उसकी फोटो लडकियों से दोस्ती करने के लिये लगा ली थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: