मधुबनी निवासी प्रद्युमन ठाकुर की निर्मम हत्या गुड़गांव के एक प्राइवेट स्कूल में कर दी गयी जिससे मिथिला समेत पूरे देश मे आक्रोश का माहौल है।आज 13 सितम्बर को MSU की मधुबनी जिला इकाई के तरफ से मृतक की आत्मा को शांति एवं न्याय के लिए मधुबनी जिला नगर सचिव प्रियरंजन एवं महिला सदस्य निधि राज के संयुक्त नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया जो मधुबनी टाउन हॉल से स्टेशन स्थित गांधी प्रतिमा तक गया।मौके पर जिला अध्य्क्ष राघवेंद्र रमन ने कहा कि प्रद्युमन ठाकुर की हत्या से मैथिल जनमानस में आक्रोश का माहौल है अगर समय रहते मृतक के कातिल को खोजकर सजा नही दिया गया तो MSU चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। वही जिला प्रधान सचिव सुजीत कुमार ने कहा कि मामले की जांच स्पीड ट्रायल के तहत हो मौके पर नगर अध्य्क्ष विजय घनश्याम ने सीबीआई जांच की मांग की। कैंडल मार्च में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश भारद्वाज सह संगठन प्रभारी बिमल मैथिल की गरिमामयी उपस्थिति रही।कैंडल मार्च में शामिल जिला उपाद्यक्ष प्रवेश झा, जिला कॉलेज प्रभारी मनोहर झा, अमित ठाकुर, मनमोहन शुभकान्त सहित दर्जनों कार्यकर्ता संग स्थानीय लोग उपस्थित थे।
बुधवार, 13 सितंबर 2017

मधुबनी : MSU ने प्रद्युमन के लिए जलाया कैंडल, किया शहर में मार्च
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें