नारद स्टिंग : राय से सीबीआई ने, अधिकारी से ईडी ने की पूछताछ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 सितंबर 2017

नारद स्टिंग : राय से सीबीआई ने, अधिकारी से ईडी ने की पूछताछ

narada-sting-roy-asked-by-cbi
कोलकाता, 11 सितंबर, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं- मुकुल रॉय और सुवेंदू अधिकारी से नारद टेप ‘‘घोटाला’’मामले में क्रमश: सीबीआई और ईडी ने आज पूछताछ की । तृणमूल कांग्रेस के सांसद राय को घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के संबंध में पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उन्हें समन किया था । स्टिंग ऑपरेशन में पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के कई नेताओं का नाम कथित तौर पर आया था । नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुअल ने यह स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसमें सैमुअल ने खुद को कारोबारी के तौर पर पेश कर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को रकम की पेशकश की थी । राज्य के परिवहन मंत्री अधिकारी मामले में पहली बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए और मामले में उनकी कथित संलिप्तता के बारे में पूछताछ की गयी । ईडी और सीबीआई संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: