इस्लामाबाद 05 सितम्बर, पाकिस्तान ने ब्रिक्स देशों की ओर से आतंकवादी समूहों को लेकर जारी उस घोषणापत्र को आज खारिज कर दिया, जिसमें पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और लश्करे-तैयबा सहित विभिन्न आतंकवादी संगठनों की हिंसा की भर्त्सना तथा आतंकवाद को क्षेत्रीय सुरक्षा के लिये चिंता का कारण बताते हुए इससे निपटने के वास्ते व्यापक उपाय करने के आह्वान किया गया था। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तिगर खान ने जियो टेलीविजन चैनल से बातचीत में ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की ओर से कल जारी घोषणापत्र को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि पाकिस्तान के भीतर ऐसा कोई समूह मुक्त रूप से सक्रिय नहीं है। उन्होंने कहा, “ आतंकवादी संगठनों के कुछ हिस्से जो शेष रहे , हमने उनका सफाया कर दिया है और अब यहां इनका कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है। ” विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद से चिंतित है और वह पाकिस्तान तालिबान,इस्लामिक मूवमेंट ऑफ अफगानिस्तान , एंटी(बीजिंग ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट और इस्लामिक स्टेट समर्थक लड़ाकों से जूझ रहा है। बयान में कहा गया , “ हम अफगानिस्तान में अनियंत्रित क्षेत्रों में इन समूहों की मौजूदगी से चिंतित हैं , जो क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है।”
बुधवार, 6 सितंबर 2017

आतंकवादी समूहों को लेकर ब्रिक्स घोषणापत्र को पाकिस्तान ने किया खारिज
Tags
# देश
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें