रेलवे ने स्विट्ज़रलैंड के साथ किए दो करार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2017

रेलवे ने स्विट्ज़रलैंड के साथ किए दो करार

railways-have-signed-two-agreements-with-switzerland
नयी दिल्ली 31 अगस्त, भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिये स्विट्ज़रलैंड के साथ तकनीकी एवं अन्य सहयोग लेने के दो करारों पर आज हस्ताक्षर किये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्विट्ज़रलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लेथार्ड की हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय शिखर बैठक के बाद इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। पहला समझौता ज्ञापन रेल मंत्रालय और स्विस परिसंघ के पर्यावरण, परिवहन और संचार के संघीय विभाग के मध्य रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए हुआ। इस समझौते ज्ञापन पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी लोहानी और भारत में स्विटजरलैंड के राजदूत डॉ. एंड्रियास बॉम ने हस्ताक्षर किए। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु और स्विटजरलैंड के राजदूत के बीच रेल क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के बारे में गत वर्ष जुलाई में हुई बैठक में बनी सहमति के अनुरूप यह करार हुआ है जिसके तहत ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक, ईएमयू एवं ट्रेन सेट, ट्रैक्शन प्रणोदन उपकरण, माल वैगन और यात्री कोच, टिल्टिंग ट्रेन, रेलवे विद्युतीकरण उपकरण, ट्रेन शेड्यूलिंग और ऑपरेशन सुधार, रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण, बहुआयामी परिवहन तथा सुरंग बनाने की तकनीक के क्षेत्रों में सहयोग किया जायेगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दूसरा करार कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड (केआरसीएल) और स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ईटीएच) ज्यूरिख के बीच हुआ है। इस पर केआरसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता, और रैक्टर ईटीएच ज्यूरिख प्रो. सारा स्प्रिंगमैन ने हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन से कोंकण रेलवे को विशेष रूप से सुरंग बनाने के क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करने और उसके विस्तार के लिए गोवा में जॉर्ज फर्नांडीज इंस्टीट्यूट ऑफ टनल टेक्नोलॉजी (जीएफआईटीटी) की स्थापना करने में मदद मिलेगी। जीएफआईटीटी का उद्देश्य केवल कोंकण रेलवे की सुरंग निर्माण परियोजनाओं के लिए अपनी श्रमबल को ही प्रशिक्षित करना नहीं है, बल्कि अन्य सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्र और यहां तक कि विदेशी संगठनों के लाभ के लिए योग्य और प्रशिक्षित कर्मियों को तैयार करना भी है। इससे ज्ञान के स्तर और प्रशिक्षित कर्मियों के बीच में मौजूद व्यापक अंतर को पाटने करने में मदद मिलेगी। इससे देश में बुनियादी ढांचे के प्रमुख हिस्से के विकास के अपेक्षित कर्मी उपलब्ध होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: