बिहार : यादव की सीट के लिए ब्राह्मण- भूमिहार में होगा ‘महाभारत’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 सितंबर 2017

बिहार : यादव की सीट के लिए ब्राह्मण- भूमिहार में होगा ‘महाभारत’

rajyasabha-poll-and-chances-bihar
पटना (बीवाईएन)। जदयू के सांसद शरद यादव की राज्‍यसभा से विदाई लगभग तय हो गयी है। राज्‍यसभा में उनके गिनती के दिन रह गये हैं। उनका कार्यकाल 2022 तक है। शरद यादव की बर्खास्‍तगी के बाद उस सीट के लिए उपचुनाव होगा। इस सीट पर स्‍वाभाविक रूप से जदयू का दावा बनता है। यदि भाजपा ने एड़ी लगा दिया तो खेल बिगड़ सकता है। राज्‍य सभा में शरद यादव के उत्‍तराधिकारी बनने के लिए जदयू के दो नेता प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। इसमें एक भूमिहार और दूसरे ब्राह्मण हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, पूर्व सांसद और पार्टी महासचिव केसी त्‍यागी का दावा सबसे पुख्‍ता बनता है। वे पिछले साल भी राज्‍यसभा चुनाव के लिए प्रमुख उम्‍मीदवार थे, लेकिन नीतीश कुमार ने उनकी जगह पर स्‍वजातीय आरसीपी सिंह को राज्‍यसभा में दुबारा भेजा। शरद यादव को राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दिलवाने और नीतीश को अध्‍यक्ष बनवाने में बड़ी भूमिका का निर्वाह यूपी के भूमिहार नेता केसी त्‍यागी ने किया था। इस कारण उनका दावा प्रमुख माना जा रहा था, लेकिन कुर्मी और भूमिहार के रेस में जीत कुर्मी की हुई। लेकिन केसी त्‍यागी की ‘नीतीश निष्‍ठा’ कम नहीं हुई। शरद-नीतीश की लड़ाई में केसी त्‍यागी नीतीश के पक्ष में डटे हैं।


राज्‍यसभा के लिए दूसरे प्रमुख उम्‍मीदवार संजय झा हैं। अभी वे जदयू के राष्‍ट्रीय महासचिव हैं। पहले वे भाजपा के विधान परिषद सदस्‍य थे। लेकिन बाद में जदयू में शामिल हो गये। नीतीश कुमार ने उनका वित्‍तीय पोषण के लिए कई बार उन्‍हें लाभ के पदों नियुक्‍त किया। वे दरभंगा से लोकसभा चुनाव में जदयू के उम्‍मीदवार भी थे। संजय झा भाजपा नेता अरुण जेटली के काफी करीबी रहे हैं। नीतीश व जेटली के बीच दूत की भूमिका का निर्वाह करते रहे हैं। भाजपा और जदयू जब अलग-अलग थे, तब भी अरुण जेटली और नीतीश कुमार के संबंधों में मिठास बरकरार थी। इस मिठास का ‘स्‍वाद’ संजय झा को मिलता रहा था।

एक बार फिर नीतीश कुमार को एक व्‍यक्ति को राज्‍यसभा की राह दिखाने का मौ‍का मिला है। इस दौर में कोई कुर्मी दावेदार भी नहीं है। भाजपा के सुशील मोदी का वरदहस्‍त भी संजय झा के साथ है। वैसे माहौल में केसी त्‍यागी पर संजय झा भारी पड़ सकते हैं। फिर बिहारी और बाहरी का मुद्दा भी संजय झा के पक्ष को मजबूत करता है। यदि अली अनवर की राज्‍यसभा सदस्‍यता समाप्‍त होती है तो उनकी जगह पर उपचुनाव होगा या नहीं, अभी तय नहीं है। क्‍योंकि उनका कार्यकाल कुछ महीने ही शेष रह गया है। सीट रिक्‍त होने और चुनाव होने के बीच छह माह से कम समय बच रहा होगा तो उस सीट पर उपचुनाव की संभावना क्षीण हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: