बिहार : हनीप्रीत के नेपाल भागने की सम्भावना, बिहार के सात जिलों में एलर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 सितंबर 2017

बिहार : हनीप्रीत के नेपाल भागने की सम्भावना, बिहार के सात जिलों में एलर्ट

red-alert-for-hanipreet-in-bihar
पटना 16 सितम्बर, साध्वी बलात्कार के मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के गुरमीत राम रहीम की खास राजदार हनीप्रीत इन्सां के बिहार के रास्ते नेपाल भागने की संभावना के मद्देनजर राज्य के सीमावर्ती सात जिलों में एलर्ट जारी किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) आलोक राज ने आज यहां बताया कि भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बिहार के सात जिले हैं, जिनकी सीमा खुली हुई है। ऐसे में संभावना रहती है कि भारत में अपराध के करने के बाद अपराधी खुली सीमा का लाभ उठाकर नेपाल भाग जाते हैं। ऐसी संभावना को देखते हुये हनीप्रीत के मामले को लेकर भी बिहार के सात सीमावर्ती जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज को अलर्ट कर दिया गया है। हालांकि इस संबंध में हरियाणा पुलिस ने बिहार पुलिस से आधिकारिक तौर पर कोई अनुरोध नहीं किया है। इस बीच बगहा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि खुफिया सूचना मिली है कि हनीप्रीत बिहार के रास्ते नेपाल भाग सकती है। इसी को देखते हुये जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वैसे भी कल नेपाल में चुनाव होना है, जिसको ध्यान में रखकर भारत-नेपाल से लगी बिहार की सीमा को सील कर दिया गया है। 


मुजफ्फरपुर पुलिस अधीक्षक (रेलवे) बी. एन. झा ने कहा कि नेपाल की सीमा से लगे बिहार के रेलवे स्टेशनों पर हनीप्रीत के पोस्टर लगाये गये हैं। पुलिस को संदिग्ध लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पूर्णिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले में गुरमीत राम रहीम के कई समर्थक रहते हैं। पुलिस ऐसे समर्थकों पर निगरानी रख रही है। उल्लेखनीय है कि हनीप्रीत इन्सां साध्वी के दुष्कर्म मामले में 20 वर्ष की साज काट रहे गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हैं। वह उनके फिल्म निर्माण और रियल स्टेट समेत सभी कारोबार संभालती थी। गुरमीत के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत गायब है और पुलिस को उसकी तलाश है क्योंकि डेरा से जुड़े कई अहम राज वह खोल सकती है। 

कोई टिप्पणी नहीं: